Gold Price Today: सोने की खरीद या इसमें निवेश करने वालों को करारा झटका लगा है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 580 रुपये बढ़कर 97,030 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इससे पहले शुक्रवार को 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.
दिल्ली में 580 रुपये बढ़ा सोना
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने बताया कि इसी के साथ दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत सभी प्रकार के टैक्स के साथ 580 रुपये बढ़कर 96,580 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इससे पहले के कारोबारी सत्र में यह 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 39.05 डॉलर यानी 1.22% की तेजी के साथ 3,241.82 डॉलर प्रति औंस हो गया.
चांदी के भाव में 500 रुपये की बढ़ोतरी
इसके अलावा, चांदी की कीमत भी सभी प्रकार के टैक्स के साथ 500 रुपये बढ़कर 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. शुक्रवार को चांदी 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता कौन कंपनी बनाती है राफेल, जान जाएगा खासियत तो चूम लेगा अपना हाथ
क्यों बढ़ी सोने की कीमत
अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा, ‘‘इसी समय अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल 4.5% के करीब पहुंच रहा है, जो शुक्रवार को आई तेजी को और बढ़ा रहा है, जबकि रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग को ‘एएए’ से घटाकर एए1 कर दिया है.’’ उन्होंने कहा कि इस कदम से सोने में दिलचस्पी फिर से बढ़ गई है, क्योंकि निवेशक अमेरिकी ‘ट्रेजरी बिलों’ में निवेश कम कर रहे हैं और सुरक्षित निवेश की तलाश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Mutual Funds पर टूट पड़ी महिलाएं, कंपनियों के एसेसट्स साइज में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
भू-राजनीतिक तनाव से सोने को समर्थन
जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (ईबीजी-जिंस और मुद्रा शोध) प्रणव मेर ने कहा, ‘‘सप्ताह के दौरान मुख्य ध्यान अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों जैसे कि विनिर्माण, सेवा पीएमआई और आवास आंकड़ों पर होगा. ये आंकड़े अमेरिकी फेडरल रिजर्व के भविष्य के मौद्रिक नीति चक्र के बारे में अधिक स्पष्टता प्रदान करेंगे. यही कारण है कि सप्ताह की शुरुआत में सोने के भाव में सकारात्मक रुख देखा गया.” उन्होंने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव की वजह से सोने की कीमतों को समर्थन मिल सकता है.
इसे भी पढ़ें: अगले दो हफ्तों में आएंगे 6 नए IPO, कंपनियां जुटाएंगी 11,000 करोड़ रुपये
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.