21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gold ETF: मोटी कमाई का जरिया बन सकता है गोल्ड ईटीएफ, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Gold ETF: गोल्ड ईटीएफ सोने में निवेश का एक आधुनिक और सुरक्षित तरीका है, जो पारदर्शिता, तरलता और आसान लेन-देन की सुविधा देता है. मौजूदा वैश्विक अनिश्चितताओं, बढ़ती सोने की कीमतों और केंद्रीय बैंकों के भरोसे के बीच यह निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प बन चुका है. युवा निवेशक भी डिजिटल माध्यम से आंशिक निवेश कर लाभ कमा रहे हैं. त्योहारों के सीजन और बाजार उतार-चढ़ाव के बीच गोल्ड ईटीएफ पोर्टफोलियो विविधीकरण का बेहतरीन साधन साबित हो रहा है.

Gold ETF: सोना भारतीय निवेशकों के लिए हमेशा से भरोसे का प्रतीक रहा है। यह न केवल आभूषणों के रूप में प्रिय है, बल्कि निवेश के लिए भी एक मजबूत विकल्प माना जाता है. हाल के वर्षों में गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) निवेशकों के बीच एक तेजी से लोकप्रिय साधन बनकर उभरा है, जो सोने में निवेश का आसान, पारदर्शी और लाभकारी तरीका प्रदान करता है. लोग भौतिक तरीके से सोने की खरीद तो करने के साथ ही गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में पैसा लगाना मुफीद समझते हैं. आजकल गोल्ड ईटीएफ में निवेश करना फायदे का सौदा माना जाता है. यह आपकी मोटी कमाई का जरिया भी बन सकता है. आइए, जानते हैं कि गोल्ड ईटीएफ के बारे में एक्सपर्ट क्या कहते हैं.

Gold Etf
Gold etf: मोटी कमाई का जरिया बन सकता है गोल्ड ईटीएफ, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट 5

सोने की कीमतों का ऐतिहासिक परिदृश्य

एलआईसी म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के इक्विटी फंड मैनेजर सुमित भटनागर के अनुसार, 2020 तक करीब एक दशक तक निवेशकों के मन में यह सवाल बना रहा कि क्या सोने की कीमत 2,000 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर पाएगी? लंबे समय तक कीमतें उस सीमा के नीचे रहीं, लेकिन 2020 के बाद वैश्विक आर्थिक और भू-राजनीतिक परिस्थितियों ने सोने को फिर से मजबूती दी.

Gold Etf 1
Gold etf: मोटी कमाई का जरिया बन सकता है गोल्ड ईटीएफ, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट 6

गोल्ड ईटीएफ में बढ़ती दिलचस्पी

पिछले छह महीनों में गोल्ड ईटीएफ में निवेश में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है. विश्व स्वर्ण परिषद के अनुसार, 2025 के पहले छह महीनों में सोने आधारित ईटीएफ में पिछले पांच वर्षों का सबसे अधिक निवेश हुआ है. एशिया में, शुद्ध वैश्विक निवेश में 28% की वृद्धि दर्ज की गई. भारत में भी यह रुझान मजबूत है. एएमएफआई के जून 2025 के आंकड़ों के अनुसार, पैसिव फंड कैटेगरी में गोल्ड ईटीएफ में सबसे ज्यादा 2,081 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. इसका कारण मौजूदा वैश्विक माहौल में निवेशकों का जोखिमों के प्रति अधिक सतर्क होना है.

Gold Etf 2
Rows, stacks of coins with blurred background, selective focus of close up view and blank space for finance and business concept.

गोल्ड ईटीएफ के प्रति आकर्षण के कारण

  • केंद्रीय बैंकों का भरोसा: दुनिया भर के केंद्रीय बैंक सोने को रिज़र्व एसेट के रूप में इकट्ठा कर रहे हैं, जिससे इसकी दीर्घकालिक वैल्यू पर भरोसा बढ़ा है.
  • इक्विटी मार्केट का दबाव: वित्तीय अस्थिरता, महंगाई और कम ब्याज दरों के कारण इक्विटी बाजार पर दबाव बढ़ा है, जिससे निवेशक विकल्प तलाश रहे हैं.
  • जोखिम प्रबंधन: सोने का पारंपरिक परिसंपत्ति वर्गों के साथ कम सहसंबंध इसे मंदी के दौर में बफर के रूप में कार्य करने योग्य बनाता है.

पोर्टफोलियो में सोने की रणनीतिक भूमिका

पोर्टफोलियो थ्योरी के अनुसार, सोना हमेशा एक महत्वपूर्ण विविधीकरण इंस्ट्रुमेंट रहा है. उदाहरण के लिए, वर्ष 2022 में, जब वैश्विक इक्विटी में दोहरे अंकों की गिरावट आई, तब भी सोने ने अपनी कीमत बनाए रखी. 2025 में महंगाई, मुद्रा अस्थिरता और क्षेत्रीय संघर्षों ने सोने की महत्ता और बढ़ा दी है.

गोल्ड ईटीएफ की खासियत

  • तरलता (लिक्विडिटी): ये फंड शेयर बाजार में वास्तविक समय की कीमतों पर खरीदे-बेचे जाते हैं.
  • पारदर्शिता (ट्रांसपैरेंसी): ईटीएफ में मूल्य निर्धारण स्पष्ट और तात्कालिक होता है.
  • आसान लेन-देन: निवेशक कभी भी प्रवेश या निकास कर सकते हैं, जिससे यह युवा और सक्रिय निवेशकों के लिए उपयुक्त है.
  • भौतिक सोने की झंझट से बचाव: इसमें स्टोरेज, मेकिंग चार्ज या पवित्रता की जांच जैसे मुद्दे नहीं होते.

मौजूदा कीमतों का परिदृश्य और भविष्य की संभावना

सुमित भटनागर कहते हैं कि जुलाई 2025 में सोने की कीमत 3,332.18 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई, जबकि भारत में इसका मूल्य 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब है. त्योहारों और शादियों के मौसम में इस धातु की मांग और बढ़ने की संभावना है. ऐसे में, गोल्ड ईटीएफ निवेशकों को बिना भौतिक सोना खरीदे इसमें हिस्सेदारी का मौका देते हैं.

युवा निवेशकों का बढ़ता रुझान

उन्होंने कहा कि डिजिटल तकनीक के बढ़ते प्रसार के साथ, युवा निवेशक आंशिक निवेश और आसान ऑनलाइन लेन-देन की ओर आकर्षित हो रहे हैं. गोल्ड ईटीएफ इस पीढ़ी के लिए सुविधाजनक और आधुनिक निवेश का विकल्प बन चुका है। खुदरा निवेशकों में भी इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है.

इसे भी पढ़ें: आपकी इलेक्ट्रिक कारें अब फटाफट होंगी चार्ज, एलन मस्क ने बनाया सुपरफास्ट प्लान

निवेश साधन नहीं, रणनीति एसेट है गोल्ड ईटीएफ

गोल्ड ईटीएफ सिर्फ एक निवेश साधन नहीं, बल्कि एक रणनीतिक एसेट है जो अनिश्चित वैश्विक माहौल में स्थिरता, सुरक्षा और लचीलापन प्रदान करता है. यह सोने में निवेश करने का पारदर्शी, लागत-प्रभावी और सुविधाजनक तरीका है. मौजूदा आर्थिक परिस्थितियों और बढ़ते जोखिमों को देखते हुए, एक समझदार निवेशक के लिए गोल्ड ईटीएफ पोर्टफोलियो में शामिल करने योग्य एक बेहतरीन विकल्प है.

इसे भी पढ़ें: सस्ते घर का सपना चकनाचूर, एमएसएमई में मचेगा हाहाकार! जानें क्यों?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel