Elon Musk Tesla: अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला भारत में अपने सुपरचार्जिंग नेटवर्क का तेजी से विस्तार करने की योजना बना रही है. कंपनी की क्षेत्रीय निदेशक (दक्षिण-पूर्व एशिया) इसाबेल फैन ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में बड़े पैमाने पर चार्जिंग स्टेशनों के जाल बिछाने की घोषणा की. उनका कहना है कि टेस्ला सितंबर तक भारत में आपूर्ति शुरू कर देगी.
दिल्ली-एनसीआर में सुपरचार्जिंग नेटवर्क
इसाबेल फैन ने राष्ट्रीय राजधानी के एयरोसिटी में भारत के दूसरे अनुभव केंद्र का उद्घाटन करते हुए बताया कि टेस्ला जल्द ही गुरुग्राम में अपना सुपरचार्जिंग स्टेशन शुरू करेगी. इसके बाद साकेत (दक्षिण दिल्ली) और नोएडा में भी स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. उनका कहना है कि दिल्ली कंपनी की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है.
मुंबई में बढ़ेगा चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर
पिछले महीने टेस्ला ने मुंबई में अपना पहला एक्सपेरियंस सेंटर खोला था और साथ ही 59.89 लाख रुपये से शुरू होने वाली मॉडल वाई कार लॉन्च की थी. मुंबई में मौजूदा बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्टेशन के अलावा लोअर परेल, नवी मुंबई और ठाणे में नए सुपरचार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे.
बेंगलुरु में भी विस्तार की तैयारी
इसाबेल ने यह भी स्पष्ट किया कि टेस्ला बेंगलुरु में भी अपना चार्जिंग नेटवर्क विकसित करेगी. इसके साथ ही कंपनी भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है.
सेवाओं का होगा विस्तार
चार्जिंग नेटवर्क के साथ-साथ टेस्ला भारत में मोबाइल सेवा, रिमोट डायग्नोस्टिक्स, सर्विस सेंटर और अन्य तकनीकी सेवाएं भी शुरू करने जा रही है. इससे ग्राहकों को वाहन में किसी भी समस्या के समाधान के लिए तेज और सुविधाजनक विकल्प मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें: Gadar 2 के डायरेक्टर ने सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म के 2 साल पूरे होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- गदर हर तरफ गदर…
भारत में संवरेगा इलेक्ट्रिक वाहनों का भविष्य
एलन मस्क का यह कदम भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य को नई गति देगा. चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार और सेवाओं के विकास से टेस्ला न केवल अपने वाहनों की बिक्री बढ़ा पाएगी, बल्कि भारत में ईवी अपनाने की प्रक्रिया को भी तेज करेगी.
इसे भी पढ़ें: संसद में राष्ट्रीय खेल शासन संशोधन विधेयक पारित, खेलों में पारदर्शिता और विश्वस्तरीय तैयारी पर जोर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

