Gensol Engineesring: जेनसोल इंजीनियरिंग के मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) जाबिरमेहंदी मोहम्मदराजा आगा ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका यह इस्तीफा ऐसे समय में दी है, जब नियामकीय जांच झेल रही कंपनी के कई टॉप लेवल के अधिकारी और प्रमोटर्स ने एक के बाद एक करके इस्तीफा दे दिया है. खबर है कि कुछ दिनों पहले ही इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने जेनसोल इंजीनियरिंग के खिलाफ करीब 510 करोड़ रुपये के डिफॉल्ट मामले में दिवाला याचिका दायर की है. जाबिर मेहंदी मोहम्मदराजा आगा के इस्तीफे की जानकारी कंपनी ने शेयर बाजारों को दी है.
जांच की जद में जेनसोल इंजीनियरिंग
कंपनी की ओर से शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक, इस्तीफे में आगा ने कहा कि जेनसोल इंजीनियरिंग इस समय कठिन चुनौतियों का सामना कर रही है, कई नियामक निकाय जांच कर रहे हैं और टॉप मैनेजमेंट के लोग अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में अत्यधिक दबाव के कारण उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और वह अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. उन्होंने कहा, ”इन कठिन परिस्थितियों में उनका इस्तीफा कंपनी के सर्वोत्तम हित में है.”
इसे भी पढ़ें: रांची की साक्षी ने फोर्ब्स अंडर-30 में मारी धमाकेदर एंट्री, बताती है पैसे कमाने का गुर
इन प्रमोटर्स ने भी दिया इस्तीफा
जेनसोल इंजीनियरिंग से इस्तीफा देने वालों में कंपनी के प्रवर्तक अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी ने बाजार नियामक सेबी के अंतरिम आदेश के बाद इस्तीफा दे दिया था. अनमोल सिंह जग्गी कंपनी के प्रबंध निदेशक और पुनीत सिंह जग्गी पूर्णकालिक निदेशक हैं. सेबी ने जेनसोल और जग्गी बंधुओं पर अगले नोटिस तक सिक्योरिटी मार्केट में एंट्री पर रोक लगा दी है.
इसे भी पढ़ें: सिंधु जल संधि पर आपस में भिड़े उमर अब्दुल्ला और महबूबा, दोनों में छिड़ गया ट्विटर वॉर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.