28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Union Budget Mobile App : यूनियन बजट मोबाइल ऐप लॉन्च, अब हर अपडेट आपके फोन पर, जानें क्या है खास

Nirmala Sitharaman, Union Budget Mobile App कोरोना संकट के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में साल 2021-22 का आम बजट पेश करेंगी. बजट से पहले वित्त मंत्री ने लोगों को सुविधा देने के लिए शनिवार को यूनियन बजट मोबाइल ऐप लॉन्च किया. बजट मोबाइल ऐप पेश होने से सांसद व आम लोग बिना किसी परेशानी के डिजिटल तरीके से बजट दस्तावेज पा सकेंगे.

कोरोना संकट के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में साल 2021-22 का आम बजट पेश करेंगी. बजट से पहले वित्त मंत्री ने लोगों को सुविधा देने के लिए शनिवार को यूनियन बजट मोबाइल ऐप लॉन्च किया. बजट मोबाइल ऐप पेश होने से सांसद व आम लोग बिना किसी परेशानी के डिजिटल तरीके से बजट दस्तावेज पा सकेंगे. इस मोबाइल ऐप में वार्षिक वित्तीय विवरण (बजट), अनुदान मांग (डीजी), वित्त विधेयक आदि समेत संविधान द्वारा निर्धारित 14 केंद्रीय बजट दस्तावेज उपलब्ध कराये जायेंगे. बजट भाषण पूरा होने के बाद बजट दस्तावेज इस मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होंगे.

यहां से डाउनलोड कर सकते हैं ऐप

ऐप लॉन्च होते ही बताया गया कि इसी कहां से डाउनलोड किया जा सकता है. बताया गया कि ऐप स्टोर से इसे डाउनलोड किया जा सकता है, साथ ही इस ऐप को केंद्रीय बजट वेब पोर्टल (इंडिया बजट डॉट जीओवी डॉट इन) से भी डाउनलोड किया जा सकता है.

क्या-क्या है ऐप में

यूनियन बजट मोबाइल ऐप में डाउनलोडिंग, प्रिंटिंग, सर्च, जूम इन, जूम आउट समेत कई फीचर दिये गये हैं. इस ऐप को आर्थिक मामलों के विभाग के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा विकसित किया गया है.

Also Read: Budget 2021: वित्त मंत्रालय में हुआ हलवा सेरेमनी का आयोजन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अनुराग ठाकुर रहे मौजूद

पहली बार नहीं होगी बजट दस्तावेजों की छपाई

बजट दस्तावेजों के संकलन की प्रक्रिया शनिवार को पारंपरिक हलवा समारोह के आयोजन के साथ शुरू हो गयी. इस समारोह में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. कोरोना महामारी के चलते इस बार हमेशा की तरह बजट दस्तावेजों की छपाई नहीं होगी. इसके बजाय इस बार सांसदों को बजट दस्तावेज डिजिटल स्वरूप में दिये जायेंगे.

इससे पहले हर साल हलवा समारोह के आयोजन से बजट दस्तावेजों का प्रकाशन शुरू होता था. यह पहली बार होगा, जब बजट दस्तावेजों का प्रकाशन नहीं होगा. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, एक अभूतपूर्व पहल के तहत केंद्रीय बजट 2021-22 पहली बार डिजिटल तरीके से लोगों को मिलेगा.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें