Finance Bill 2025: लोकसभा में फाइनेंस बिल 2025 को पास कर दिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संशोधित वित्तिय बिल को पहले पेश किया था जिसे अब पास कर दिया गया है. इसके बाद ऑनलाइन विज्ञापन पर 6 प्रतिशत या फिर गूगल टैक्स को अब खत्म कर दिया गया है. इस बिल में 34 और अन्य संशोधन भी शामिल है. बात दें कि इसके बाद अब इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा. जिसके बाद अगर यह बिल राज्यसभा से भी पास हो जाता है तो यह विधेयक मंजूर हो जाएगा.
साल 2026 के लिए प्रस्तावित है इतना बजट
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित बजट में 5,41,850.21 करोड़ रुपये का आवंटन केंद्र सरकार से समर्थित योजनाओं के लिए किया गया है. जो पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 के मुकाबले 1,26,493.96 करोड़ रुपये अधिक है. मौजूदा वित्तीय वर्ष में यह आवंटन 4,15,356.25 करोड़ रुपये था. बजट में खर्चों को बढ़ाने का कारण विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं के लिए अतिरिक्त धन की आवश्यकता है, जो देश की समग्र आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक हैं.
इस बजट में राजकोषीय घाटे का अनुमान 4.4 प्रतिशत रहने का है, जो मौजूदा वित्तीय वर्ष के बराबर है. सरकार का उद्देश्य इस घाटे को नियंत्रित करते हुए विकास की गति को बनाए रखना है. वित्तीय वर्ष 2026 के लिए अनुमानित ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) 3,56,97,923 करोड़ रुपये होने की संभावना है, जो पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले लगभग 10 प्रतिशत अधिक है.
इसे भी पढ़ें: पहले सौरभ का दिल चीरा, फिर गर्दन और दोनों हथेलियों को काटा
इसे भी पढ़ें: कर्ण पिशाचनी तंत्र से हुई सौरभ की हत्या? पुलिस के इस खुलासे ने सबको कर दिया हैरान
यह भी पढ़ें.. मुस्कान की ऐसी तड़प… जेलर के सामने रख दी ये मांग, जानकार सन्न रह जाएंगे आप
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.