20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फास्टैग का सालाना पास बनाने वालों की आ गई बाढ़, दो महीने में ही यूजर्स संख्या 25 लाख के पार

FasTag Annual Pass: राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा करने वाले वाहनों के लिए एनएचएआई का फास्टैग वार्षिक पास बेहद लोकप्रिय हो गया है. लॉन्च के दो महीनों में ही इसके यूजर्स की संख्या 25 लाख पार पहुंच गई है. 3,000 रुपये के एकमुश्त भुगतान से 1 साल या 200 टोल पारियों तक की सुविधा मिलती है. यह पास एनएचएआई वेबसाइट और राजमार्गयात्रा ऐप पर उपलब्ध है, जिससे टोल भुगतान आसान और डिजिटल हो गया है.

FasTag Annual Pass: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से 15 अगस्त 2025 को पेश किया गया फास्टैग वार्षिक पास अब देशभर के यात्रियों के बीच बेहद लोकप्रिय हो गया है. लॉन्च होने के सिर्फ दो महीनों के भीतर इसके यूजर्स की संख्या 25 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. यह सफलता दर्शाती है कि भारतीय यात्रियों ने डिजिटल टोल भुगतान प्रणाली को न सिर्फ अपनाया है बल्कि इसे अपनी यात्रा का नियमित हिस्सा भी बना लिया है.

यात्रियों के लिए किफायती और आसान विकल्प

फास्टैग सालाना पास का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को सहज और किफायती यात्रा अनुभव देना है. यह पास एक वर्ष तक मान्य रहता है या 200 टोल प्लाजा क्रॉसिंग तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए 3,000 रुपये का एकमुश्त भुगतान करना होता है. इससे यूजर्स को बार-बार फास्टैग रिचार्ज करने की झंझट से मुक्ति मिलती है.

देशभर में 1,150 टोल प्लाजा पर लागू

यह पास फिलहाल राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे के लगभग 1,150 टोल प्लाजा पर लागू है. इसे कोई भी वैध फास्टैग वाला गैर-वाणिज्यिक वाहन मालिक ले सकता है. आवेदन प्रक्रिया भी बेहद आसान है. यूजर्स केवल एनएचएआई की राजमार्गयात्रा ऐप या आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं. भुगतान के बाद संबंधित वाहन के फास्टैग पर सालाना पास दो घंटे के भीतर सक्रिय हो जाता है.

सुरक्षित और व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए डिजाइन तैयार

फास्टैग वार्षिक पास पूरी तरह व्यक्तिगत उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है. इसे किसी अन्य व्यक्ति या वाहन को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता. यह पास राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे (एनई) के सभी शुल्क प्लाजा पर मान्य रहता है.

इसे भी पढ़ें: रुपये की रफ्तार के आगे डॉलर पड़ा कमजोर, भारतीय मुद्रा ने लगाई 73 पैसे जोरदार छलांग

डिजिटल इंडिया मिशन को मिला बड़ा बढ़ावा

फास्टैग वार्षिक पास की यह सफलता डिजिटल इंडिया मिशन की दिशा में एक बड़ा कदम है. यह न केवल यात्रियों का समय बचा रहा है, बल्कि नकद रहित लेनदेन को भी बढ़ावा दे रहा है. एनएचएआई के अनुसार, आने वाले महीनों में यूजर्स की संख्या में और तेजी से वृद्धि होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: भारत का एनआरआई गांव, जहां के लोगों के लिए खिलौना हैं बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज कारें

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel