13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रंप ने BRICS में शामिल होने के इच्छुक देशों को दी धमकी, बोले- डॉलर पर हमला है ये

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स (BRICS) को अमेरिकी डॉलर पर ‘‘हमला’’ बताया और चेतावनी दी कि जो देश इस समूह में शामिल होना चाहते हैं, उन पर अमेरिका भारी शुल्क लगाएगा. ट्रंप ने दावा किया कि उनकी धमकी के बाद कई देश पीछे हट गए. वहीं ब्रिक्स देशों ने अमेरिका की एकतरफा व्यापार नीतियों पर चिंता जताई है. इस समय भारतीय निर्यात पर भी 50% शुल्क लागू है, जिससे व्यापारिक तनाव बढ़ा है.

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ब्रिक्स समूह को लेकर सख्त बयान दिया है. उन्होंने ब्रिक्स (BRICS) को अमेरिकी डॉलर पर ‘‘हमला’’ करार दिया और दावा किया कि उन्होंने उन देशों को ‘‘शुल्क लगाने’’ की धमकी दी, जो इस समूह में शामिल होने की योजना बना रहे थे. ट्रंप के अनुसार, उनकी चेतावनी के बाद कई देश पीछे हट गए.

ब्रिक्स को बताया अमेरिका विरोधी गठबंधन

ट्रंप ने ब्रिक्स को एक ‘‘अमेरिका-विरोधी नीति’’ वाला समूह बताते हुए कहा कि यह संगठन वैश्विक व्यापार में डॉलर की भूमिका को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है. ब्रिक्स में वर्तमान में ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं. ट्रंप पहले भी कई बार इस समूह के खिलाफ बयान दे चुके हैं और उन्हें ‘‘अमेरिकी हितों के खिलाफ काम करने वाला’’ करार दे चुके हैं.

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से मुलाकात में दोहराई सख्त नीति

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ द्विपक्षीय वार्ता में ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी डॉलर के प्रति उनका रुख बेहद सख्त है. उन्होंने कहा, ‘‘जो कोई भी डॉलर में व्यापार करना चाहता है, उसे उन देशों की तुलना में लाभ मिलेगा, जो इससे दूरी बना रहे हैं.’’ उन्होंने दावा किया कि ब्रिक्स में शामिल होने की इच्छा जताने वाले देशों को उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है, ‘‘अगर आप ऐसा करते हैं, तो हम आपके सभी उत्पादों पर भारी शुल्क लगाएंगे.’’

शुल्क की धमकी के बाद देश पीछे हटे: ट्रंप का दावा

ट्रंप ने यह भी दावा किया कि उनके इस कदम के बाद कई देशों ने ब्रिक्स में शामिल होने का प्लान छोड़ दिया. उनके अनुसार, ‘‘हर कोई पीछे हट गया. वे सभी ब्रिक्स से दूर हो गए। ब्रिक्स, डॉलर पर हमला है.’’

इसे भी पढ़ें: Mutual Fund KYC: म्यूचुअल फंड का ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे कराएं केवाईसी? ये है आसान तरीका

ब्रिक्स देशों ने जताई व्यापार प्रतिबंधों पर चिंता

ब्रिक्स देशों ने अमेरिका की ओर से बढ़ाए जा रहे एकतरफा शुल्क और गैर-शुल्क उपायों को लेकर गंभीर चिंता जताई है. उनका कहना है कि ऐसी नीतियां अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बाधित करती हैं और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं. वर्तमान में ट्रंप प्रशासन ने भारत समेत कई देशों पर ऊंचे शुल्क लगाए हैं. भारतीय निर्यात पर फिलहाल 50 प्रतिशत तक शुल्क लागू है, जिससे द्विपक्षीय व्यापार संबंधों में तनाव बढ़ता जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: भारत का एनआरआई गांव, जहां के लोगों के लिए खिलौना हैं बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज कारें

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel