16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Diwali Muhurat Trading 2025: मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान इन 9 स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव, मिलेगा बंपर रिटर्न

Diwali Muhurat Trading 2025: मुहूर्त ट्रेडिंग 2025 के लिए प्रभुदास लीलाधर ने अपने टॉप 9 स्टॉक्स की सिफारिश की है, जिनमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, अपोलो हॉस्पिटल्स, ब्रिटानिया, डॉम्स इंडस्ट्रीज, एरिस लाइफसाइंसेज और केईआई इंडस्ट्रीज शामिल हैं. इन स्टॉक्स को बैंकिंग, एफएमसीजी, डिफेंस और हेल्थकेयर जैसे मजबूत सेक्टरों से चुना गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इनकी कमाई स्थिर है और आने वाले महीनों में 8 से 32 प्रतिशत तक रिटर्न की संभावना जताई गई है.

Diwali Muhurat Trading 2025: दिवाली के मौके पर भारत के शेयर बाजारों में मंगलवार 21 अक्टूबर 2025 को मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन होने जा रहा है. मुहूर्त ट्रेडिंग की प्री-ओपनिंग का टाइम दोपहर 1.30 बजे से 1.45 तक और मुहूर्त ट्रेडिंग का सेशन दोहपर 1.45 बजे से 2.45 बजे तक रखा गया है. अगर आप भी इस मौके पर शेयरों में दांव लगाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए स्पेशल अवसर है. ब्रोकरेज फर्म निवेशकों को मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान टॉप के स्टॉक्स में दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं. इन्हीं ब्रोकरेज फर्म्स में से एक प्रभुदास लीलाधर ने भी लार्ज कैप, मिड कैप और थीमैटिक सेगमेंट के 9 शेयरों की पहचान की है, जिसके शेयरों में दांव लगाया जा सकता है. इस ब्रोकरेज फर्म ने इन शेयरों पर ‘बाय’ करने का सुझाव दिया है.

प्रमुख सेक्टरों पर फोकस

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर के सुझाव बैंकिंग, एफएमसीजी, डिफेंस और हेल्थकेयर सेक्टर के लार्ज-कैप स्टॉक्स पर फोकस्ड हैं. इनके अनुसार, इन स्टॉक्स में कमाई की स्थिरता और सही वैल्यूएशन है, जो निवेशकों के लिए आकर्षक हैं.

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के लिए टारगेट प्राइस 5,500 रुपये रखा गया है, जिसमें लगभग 15.9% की बढ़त दिखाई देती है. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स भारत के डिफेंस मॉडर्नाइजेशन में सबसे आगे है और इसके पास 50,000 करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर बुक हैं. ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि फिक्स्ड-विंग और हेलीकॉप्टर डिवीजनों में सुधार के साथ रेवेन्यू मजबूत रहेगा.

आईसीआईसीआई बैंक

ब्रोकरेज फर्म ने आईसीआईसीआई बैंक के लिए टारगेट प्राइस 1,730 रुपये रखा है, जिसमें लगभग 25.4% की बढ़त दिखाई देती है. लगातार बढ़ती रिटेल और एसएमई लेंडिंग और मजबूत डिजिटल इकोसिस्टम इसे प्राइवेट लेंडर्स में खास बनाते हैं.

आईटीसी

आईटीसी के स्टॉक का टारगेट प्राइस 530 रुपये रखा गया है, जिसमें लगभग 32.8% की बढ़त की उम्मीद है. एफएमसीजी पोर्टफोलियो का विस्तार, होटल बिजनेस की मजबूती और स्थिर सिगरेट मार्जिन आईटीसी की ग्रोथ के मुख्य आधार हैं.

भारतीय स्टेट बैंक

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के लिए टारगेट प्राइस 960 रुपये तय किया गया है, जिसमें लगभग 8.7% की बढ़त दिखाई देती है. रिटेल और कॉर्पोरेट लोन ग्रोथ अच्छी बनी हुई है और बेहतर एसेट क्वालिटी इसे मजबूत बनाती है.

अपोलो हॉस्पिटल्स

अपोलो हॉस्पिटल्स के लिए टारगेट प्राइस 9,300 रुपये रखा गया है, जिसमें लगभग 18% की बढ़त का अनुमान है. अपोलो का डायग्नोस्टिक्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म, अपोलो 24/7, उम्मीद से तेजी से बढ़ रहा है.

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का टारगेट प्राइस 6,484 रुपये रखा गया है, जिसमें 10.5% की बढ़त की उम्मीद है. इनोवेशन, लागत कम करने की रणनीति और ग्रामीण मांग में सुधार से वॉल्यूम रिकवरी हो रही है.

डॉम्स इंडस्ट्रीज

डॉम्स इंडस्ट्रीज के लिए टारगेट प्राइस 3,085 रुपये रखा गया है, जिसमें 22% की बढ़त दिखाई देती है. मजबूत ब्रांड रिकॉल और बढ़ते डिस्ट्रीब्यूशन के जरिए कंपनी मार्केट शेयर हासिल कर रही है.

इसे भी पढ़ें: भारत का पहला स्मार्ट गांव, जहां का हर परिवार है इंश्योर्ड और घर-घर में वाई-फाई

एरिस लाइफसाइंसेज

एरिस लाइफसाइंसेज का टारगेट प्राइस 1,975 रुपये है, जिसमें 22.7% की बढ़त दिखाई देती है. इसका क्रॉनिक थेरेपी पर फोकस और कॉस्ट कंट्रोल इसे मिडकैप फार्मा में स्थिर बनाता है.

इसे भी पढ़ें: दिवाली पर आभूषण बाजार में धूम, धनतेरस में सोने-चांदी के साथ डायमंड की बढ़ी डिमांड

केईआई इंडस्ट्रीज

केईआई इंडस्ट्रीज के लिए टारगेट प्राइस 4,946 रुपये रखा गया है, जिसमें लगभग 14.7% की बढ़त की उम्मीद है. इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट और एक्सपोर्ट से मजबूत डिमांड रेवेन्यू ग्रोथ को सपोर्ट करती है.

इसे भी पढ़ें: मुहूर्त ट्रेडिंग से पहले शेयर बाजार में दिवाली धमाल, सेंसेक्स में 411.18 अंकों की जोरदार उछाल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel