21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CRISIL की चेतावनी, मजबूत ग्रोथ के बाद आ सकती है मामूली ठंडक

CRISIL India growth Forecast: CRISIL के मुताबिक FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7 प्रतिशत रह सकती है, जबकि FY27 में रफ्तार घटकर 6.7 प्रतिशत होने का अनुमान है. घरेलू मांग, बेहतर मानसून और संभावित भारत-अमेरिका व्यापार समझौता ग्रोथ को सहारा देंगे, वहीं RBI दिसंबर में ब्याज दरों पर फैसला ले सकता है.

CRISIL India growth Forecast: भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार, रुपये की चाल और RBI की अगली नीति को लेकर बाजार में काफी चर्चा है. ऐसे में CRISIL के चीफ इकोनॉमिस्ट धर्मकीर्ति जोशी ने भारत की ग्रोथ, भारत-अमेरिका ट्रेड डील और ब्याज दरों को लेकर अहम अनुमान साझा किए हैं.

FY26 में 7% ग्रोथ का अनुमान

धर्मकीर्ति जोशी, CRISIL Limited के मुख्य अर्थशास्त्री के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की GDP ग्रोथ 7% रह सकती है. हालांकि उन्होंने संकेत दिया कि दूसरी छमाही में रफ्तार थोड़ी धीमी हो सकती है. जोशी का अनुमान है कि 2026-27 में आर्थिक वृद्धि घटकर 6.7% रह जाएगी. उनके अनुसार, विकास की गति बनी रहेगी लेकिन मौजूदा साल जितनी तेज नहीं होगी. उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौता फाइनल होते ही निवेश का माहौल मजबूत होगा.

इसके असर से विदेशी पूंजी निवेश बढ़ सकता है, बाजार में भरोसा लौटेगा. जेम्स-ज्वेलरी और टेक्सटाइल जैसे सेक्टर को राहत मिलेगी और घरेलू फैक्टर्स से चलती है भारतीय अर्थव्यवस्था जोशी ने बताया कि भारत की ग्रोथ मुख्य रूप से घरेलू मांग पर आधारित है. GST कटौती, इनकम टैक्स सुधार, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को समर्थन और बेहतर मानसून. इन सभी ने विकास को मजबूती दी है.

रुपये में मजबूती की उम्मीद

रुपये की कमजोरी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में रुपया फिर से मजबूत हो सकता है, खासकर अगर ट्रेड डील होती है और वैश्विक हालात सुधरते हैं. इस साल अब तक रुपया करीब 5% कमजोर होकर 89.94 प्रति डॉलर तक पहुंच चुका है. RBI की नीति पर जोशी का मानना है कि वैश्विक अनिश्चितताओं को देखते हुए ब्याज दरों में “इंश्योरेंस कट” संभव है. भारतीय रिजर्व बैंक की अगली MPC बैठक 3–5 दिसंबर 2025 को होगी.

Also Read: Stock Market: बाजार में आज क्यों आई गिरावट? रुपये की फिसलन और FPI बिकवाली ने बिगाड़ा खेल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel