16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधा भारत नहीं जानता ट्रेन टिकट में हवाई सफर का राज, जान जाएगा तो फटाफट कराएगा बुकिंग

Cheap Flight: आधा भारत नहीं जानता कि मुंबई से हैदराबाद जैसे सफर में हवाई जहाज का टिकट ट्रेन से भी सस्ता पड़ सकता है. इंडिगो एयरलाइंस जुलाई में 3499 रुपए में उड़ान की पेशकश कर रही है, जो ट्रेनों के फर्स्ट एसी किराए से कम है. जहां ट्रेन से यह सफर 13 से 19 घंटे में होता है. वहीं, फ्लाइट सिर्फ 1.5 घंटे में पहुंचा देती है.

Cheap Flight: क्या आप जानते हैं कि देश में ट्रेन टिकट की कीमत पर हवाई सफर भी कर सकते हैं? आप कैसे जानेंगे, जब आधा भारत नहीं जानता. आधा भारत जानेगा भी कैसे, क्योंकि यह हवाई सफर हैदराबाद से मुंबई के लिए है. आप हैदराबाद या मुंबई में रहते हैं, तो यह आपके लिए काम की चीज हो सकती है. अगर आप जल्द ही मुंबई से हैदराबाद की यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है. देश की प्रमुख एयरलाइंस इंडिगो (IndiGo) जुलाई महीने में बेहद सस्ते किराए पर फ्लाइट टिकट ऑफर कर रही है. खास बात यह है कि यह किराया ट्रेन टिकट से भी कम या लगभग बराबर है, जबकि समय की बचत कई गुना अधिक होगी.

सिर्फ 3499 रुपये में हवाई सफर

गोआईबिबो वेबसाइट के मुताबिक, 1 से 31 जुलाई के बीच इंडिगो एयरलाइंस मुंबई से हैदराबाद के लिए इकोनॉमी क्लास का टिकट सिर्फ 3499 रुपये में उपलब्ध करा रही है. यह ऑफर कई फ्लाइट्स पर लागू है, जिससे यात्रियों को समय और बजट दोनों में लाभ मिलेगा.

1 जुलाई को ही इंडिगो की 9 उड़ानें उपलब्ध हैं.

  • सुबह 5:45 बजे
  • 7:20 बजे
  • दोपहर 3:20 बजे
  • शाम 4:45 बजे
  • रात 7:45, 9:20, 10:05, 11:00 और 11:55 बजे

इसी तरह 2 जुलाई को भी 10 उड़ानों की पेशकश है. समय हर दिन थोड़ा-थोड़ा अलग हो सकता है.

समय और पैसों की बचत

मुंबई से हैदराबाद की फ्लाइट का औसत सफर महज 1.5 घंटे से 1 घंटा 40 मिनट का है. वहीं, ट्रेन से यही यात्रा 13 से 19 घंटे तक खींच जाती है.

हैदराबाद से मुंबई तक ट्रेन का किराया

  • देवगिरी एक्सप्रेस (First AC): 3000 रुपये
  • एलटीटी-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस (First AC): 2700 रुपये
  • पोरबंदर-सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस: 2800 रुपये
  • सिकंदराबाद दुरंतो एक्सप्रेस: 3300 रुपये

इसे भी पढ़ें: छापेमारी के बाद IFFCO ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ”सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा झूठा प्रचार”

क्यों चुनें फ्लाइट?

जब फ्लाइट का किराया ट्रेन के बराबर है और यात्रा में 10 घंटे से ज्यादा की बचत हो रही है, तो फ्लाइट एक स्मार्ट चॉइस बन जाती है. साथ ही, एयरपोर्ट्स पर मिलने वाली सुविधाएं और आरामदायक सफर आपकी यात्रा को और बेहतर बनाते हैं. इसलिए, अब समय जागरूक निर्णय का है. फटाफट फ्लाइट टिकट बुक करें और ट्रेन की लंबी थकावट से बचें.

इसे भी पढ़ें: अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में फिर गिरावट, ईरान से कारोबार की जांच बनी बड़ी वजह

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel