Canara Bank Interest Rates: केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों को एक बुरी खबर देते हुए फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट और सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट को घटा दिया है. फिक्स्ड डिपॉजिट रेट में यह कटौती 21 मई 2025 और सेविंग्स अकाउंट के इंटरेस्ट रेट में कटौती 19 मई 2025 से लागू की जा चुकी है. फिक्स्ड डिपॉजिट में यह कटौती 3 करोड़ रुपये से कम के अकाउंट्स पर की जाएगी. केनरा बैंक द्वारा की गई ये कटौती मिडल क्लास और सेविंग अकाउंट धारकों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है.
फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेगा 4% से 7% तक का इंटरेस्ट
फिक्स्ड डिपॉजिट पर केनरा बैंक ने 4% से 7% तक का इंटरेस्ट रेट तय किया है और सीनियर सिटीजन के लिए यह रेट 4% से 7.50% है. 7 से 45 दिनों की अवधि पर नागरिकों को 4% का इंटरेस्ट दिया जाएगा. 45 से 90 दिनों की अवधि पर रेट 5.25% है, वहीं 91 से 179 दिनों की अवधि के लिए नागरिकों को 5.50% का इंटरेस्ट मिलेगा. इसके अलावा 180 से 269 दिनों की अवधि के लिए सभी नागरिकों को 6.65% का इंटरेस्ट दिया जाएगा.
270 दिनों से 1 साल से कम दिनों की अवधि के लिए आम नागरिकों के लिए यह रेट 6.25% और सीनियर सिटीजन के लिए 6.65% तय किया गया है. 1 साल के निवेश पर आम नागरिकों को 6.85% और सीनियर सिटीजन को 7.35% का इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जा रहा है.
Also Read: Bajaj Auto: KTM को मिला 800 मिलियन यूरो का सहारा, बजाज ऑटो ने खरीदी मेजॉरिटी स्टॉक
सैविंग्स अकाउंट इंटरेस्ट रेट में भी हुई कटौती
केनरा बैंक ने सैविंग्स अकाउंट पर 2.70% से 4% का इंटरेस्ट रेट रखा है. 50 लाख रुपये से कम अमाउंट वाले अकाउंट पर केनरा बैंक द्वारा 2.7% का इंटरेस्ट दिया जा रहा है, वहीं 50 लाख से ज्यादा और 5 करोड़ रुपये से कम के अकाउंट पर यह रेट 2.75% है. इसके अलावा, 5 करोड़ से 10 करोड़ अमाउंट पर रेट 2.8% है, साथ ही 10 करोड़ से ज्यादा और 100 करोड़ से कम के अमाउंट पर 3.05% का इंटरेस्ट रेट दिया जा रहा है.
Also Read: Honda: होंडा का गुजरात प्लांट बनेगा रोजगार का हब! कंपनी करेगी 920 करोड़ का निवेश, 1800 नई नौकरियां
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.