34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Union Budget 2023: बजट में क्या सस्ता-क्या महंगा हुआ? जानें

Budget 2023 Updates - वित्त मंत्री ने इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमतें घटाने का प्रावधान किया है. इसके साथ ही, खिलौने, ऑटोमोबाइल, कुछ मोबाइल के कैमरे की कीमत घटाने का प्रावधान इस बार के बजट में किया गया है.

Union Budget 2023 Updates: देश का आम बजट आज संसद में पेश हो रहा है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) सदन में बजट पेश कर रही हैं. वित्त मंत्री ने इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमतें घटाने का प्रावधान किया है. इसके साथ ही, खिलौने, ऑटोमोबाइल, कुछ मोबाइल के कैमरे की कीमत घटाने का प्रावधान इस बार के बजट में किया गया है. इसके अलावा, सोने चांदी के आभूषणों और सिगरेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ायी गई है.

LED टीवी हुआ सस्ता

मोदी सरकार ने टेलीविजन पैनल में आयात शुल्क 2.5 प्रतिशत कर दिया है. इसके साथ ही, LED टेलीविजन सस्ता हो गया है. बायोगैस से जुड़ी चीजों के दाम में भी कटौती का फैसला हुआ है. इलेक्ट्रिक चिमनी पर आयात शुल्क में कटौती की गई है, जिससे इनके दाम कम हो जाएंगे.

बजट में क्या सस्ता हुआ?

LED टीवी, कपड़ा, साइकिल, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, लिथियम सेल्स, खिलौना, मोबाइल कैमरा लेंस, हीरे के आभूषण, बायोगैस से जुड़ी चीजें वगैरह-वगैरह

इंपोर्टेड ज्यूलरी हुई महंगी

बजट में जो चीजें महंगी की गई हैं, उनमें सिगरेट और इंपोर्टेड ज्यूलरी शामिल हैं. सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को 16 प्रतिशत बढ़ाया गया. इसके बाद सिगरेट महंगी हो गई है. इसके अलावा सोना, चांदी और प्लैटिनम की इंपोर्टेड ज्यूलरी महंगी हुई है.

बजट में क्या महंगा हुआ?

सोना, आयातित चांदी के सामान, प्लैटिनम, विदेशी किचन चिमनी, एक्स-रे मशीन, विदेशी खिलौने, छाता, सिगरेट, शराब वगैरह-वगैरह

भारत में विनिर्मित मोबाइल फोन और टीवी सेट के दाम घटने वाले हैं क्योंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उनके कलपुर्जों के आयात पर बुनियादी सीमा शुल्क (बीसीडी) में कटौती की घोषणा की है. हालांकि, इस बजट के बाद सिगरेट के शौकीनों की जेब ढीली होने जा रही है क्योंकि सरकार ने इन पर कर बढ़ा दिया है. इलेक्ट्रिक वाहनों समेत पूर्ण रूप से आयातित कारें और आयातित कलपुर्जों की मदद से भारत में असेंबल किये जाने वाले वाहन महंगे हो जाएंगे क्योंकि वित्त मंत्री ने इन पर सीमा-शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव किया है.

आयातित वस्तुएं जो महंगी होने वाली हैं, उनमें सिगरेट, किचन की चिमनी, आयातित साइकिल और खिलौने, पूर्ण रूप से आयातीत कारें और इलेक्ट्रिक वाहन, नकली आभूषण, कम्पाउंडेड रबड़, अप्रसंस्कृत चांदी (सिल्वर डोर), नेफ्था शामिल हैं.

वहीं, सीमा-शुल्क में कटौती के बाद कुछ उत्पाद सस्ते होंगे, उनमें घरेलू स्तर पर विनिर्मित टीवी सेट, झींगे का आहार, जलीय जीवों के आहार के विनिर्माण में इस्तेमाल होने वाला मछली का तेल, प्रयोगशाला में हीरों के निर्माण में उपयोग की जाने वाली कच्ची सामग्री, पूंजीगत माल, इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाले लिथियम आयन, सेल के विनिर्माण में काम आने वाली मशीनरी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें