16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bitcoin में भारी गिरावट से खौफ, Strategy की कमाई पर संकट

Bitcoin: बिटकॉइन की कीमत में तेज गिरावट ने बाजार में डर का माहौल बना दिया है. इसी दबाव के चलते Strategy ने 2025 के लिए अपनी कमाई का अनुमान घटा दिया है. क्रिप्टो की कमजोरी से निवेशकों की चिंता बढ़ी है, हालांकि कंपनी ने डिविडेंड भुगतान सुरक्षित रखने के लिए बड़ा रिजर्व बनाने का ऐलान किया है.

Bitcoin: दुनिया की सबसे बड़ी कॉरपोरेट Bitcoin होल्डर कंपनी Strategy (MSTR.O) ने सोमवार को वर्ष 2025 के लिए अपने आय अनुमान (Earnings Forecast) में भारी कटौती की घोषणा की. कंपनी ने इसके पीछे बिटकॉइन की लगातार कमजोर होती कीमतों का हवाला दिया है. इसके साथ ही Strategy ने यह भी बताया कि वह भविष्य में डिविडेंड भुगतान सुनिश्चित करने के लिए एक अलग कैश रिज़र्व तैयार कर रही है.

शेयरों में तेज गिरावट, निवेशकों की चिंता बढ़ी

घोषणा के बाद Strategy के शेयरों में तेज गिरावट देखी गई. दोपहर के कारोबार में कंपनी का शेयर लगभग 8% तक टूट गया, क्योंकि निवेशकों ने कमजोर क्रिप्टो मार्केट को लेकर सतर्क रुख अपनाया. सोमवार को बिटकॉइन की कीमत $90,000 से नीचे फिसल गई. नवंबर महीने में ही क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में $18,000 से अधिक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है, जो 2021 के मध्य के बाद सबसे बड़ी मासिक गिरावट मानी जा रही है. बाजार विशेषज्ञों के अनुसार यह गिरावट बढ़ती जोखिम-नापसंद प्रवृत्ति (Risk Aversion) और वैश्विक अनिश्चितताओं का नतीजा है.

विश्लेषकों की राय

मार्केट एक्सपर्ट Chris Beauchamp (IG Group) के अनुसार बिटकॉइन की लगातार गिरावट Strategy के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हुई है. कंपनी का शेयर एक साल के नए निचले स्तर पर पहुंच गया है. उनका कहना है कि निवेशकों को उम्मीद थी कि पिछले सप्ताह की गिरावट के बाद रिकवरी आएगी, लेकिन बिकवाली का दबाव और तेज हो गया. जो कंपनियां अपनी बैलेंस शीट में बिटकॉइन या अन्य क्रिप्टो टोकन रखती हैं, वे मौजूदा अस्थिरता से खास तौर पर प्रभावित हुई हैं. Strategy जैसी कंपनियों के शेयरों पर इसका सीधा असर देखने को मिला है.

कमाई का अनुमान घटा, डिविडेंड सुरक्षित करने की कोशिश

Strategy ने कहा है कि अब पूरे वर्ष में कंपनी को 6.3 अरब डॉलर तक का मुनाफा या फिर 5.5 अरब डॉलर तक का नुकसान हो सकता है, जो उसके पहले अनुमानित 24 अरब डॉलर के शुद्ध मुनाफे से काफी कम है. कंपनी ने बताया कि पिछला अनुमान 31 दिसंबर तक बिटकॉइन की कीमत 1.5 लाख डॉलर मानकर लगाया गया था.

इसी बीच बढ़ते वित्तीय दबाव के चलते Strategy ने 1.44 अरब डॉलर का रिज़र्व फंड बनाने का फैसला किया है, जिसे प्रेफर्ड शेयरों पर डिविडेंड और मौजूदा कर्ज पर ब्याज भुगतान के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. Benchmark के विश्लेषक मार्क पामर के मुताबिक, यह कदम निवेशकों की उस चिंता को काफी हद तक कम करता है कि भविष्य में कंपनी डिविडेंड भुगतान कैसे सुनिश्चित करेगी.

Also Read: 8वें वेतन आयोग DA मर्जर पर वित्त मंत्रालय ने तोड़ी चुप्पी, मूल वेतन–DA एकीकरण से इनकार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel