16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IFFCO Tokio Insurance: अब आपको सस्ते में मिलेगी बीमा पॉलिसी, इफको-टोकियो इंश्योरेंस ने उठाया बड़ा कदम

IFFCO Tokio Insurance: इफको-टोकियो इंश्योरेंस ने कई सहकारी समितियों के साथ मिलकर कम प्रीमियम वाली स्वास्थ्य, मोटर और अन्य बीमा पॉलिसियां शुरू की हैं. कंपनी की 25वीं सालगिरह पर शुरू हुई इस पहल से ग्रामीण और आम लोगों को सस्ते में बेहतर बीमा कवरेज मिलेगा. इरडा की नीतियों से प्रेरित यह कदम बीमा को और अधिक आसान और किफायती बनाएगा.

IFFCO Tokio Insurance: अगर आप बीमा पॉलिसी लेने की तैयारी कर रहे हैं या नहीं लिया है, तो अब आप सस्ती बीमा पॉलिसी लेने के लिए तैयार हो जाइए. जेनरल इंश्योरेंस सेक्टर की प्रमुख कंपनी इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी (इफको-टोकियो जीआईसी) ने स्वास्थ्य, वाहन और अन्य बीमा सेवाओं को और अधिक किफायती बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने कई सहकारी समितियों के साथ समझौता किया है, जिसके तहत कम प्रीमियम पर बीमा पॉलिसियां उपलब्ध कराई जाएंगी. कंपनी ने गुरुवार को इस पहल की आधिकारिक जानकारी साझा की.

इफको-टोकियो की साझेदारी के 25 साल पूरे

इफको-टोकियो जीआईसी, इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव (इफको) और जापान स्थित टोकियो मरीन ग्रुप का ज्वाइंट वेंचर है. इसमें इफको की 51% हिस्सेदारी है, जबकि टोकियो मरीन का 49% हिस्सा है. कंपनी अपना 25वां स्थापना वर्ष मना रही है. इस मौके पर कंपनी के एमडी और सीईओ सुब्रत मंडल ने बताया कि कंपनी अब केवल किफायती बीमा नहीं, बल्कि लोगों की आकांक्षाओं और भारत की मजबूत आर्थिक वृद्धि को ध्यान में रखते हुए उत्पादों को और बेहतर बनाने पर काम कर रही है.

इरडा की नीतियों ने दी प्रेरणा

कंपनी ने बताया कि भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) की ओर से बीमा सेक्टर में तेजी लाने और अधिक लोगों को बीमा के दायरे में लाने के लिए की जा रही पहलों से उन्हें प्रेरणा मिली है. इफको-टोकियो ने उन समुदायों को ध्यान में रखते हुए सस्ते बीमा समाधान विकसित किए हैं, जो अब तक पर्याप्त बीमा कवरेज नहीं प्राप्त कर पाते थे.

सहकारी समितियों की साझोदारी से सस्ती पॉलिसी उपलब्ध

इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कंपनी ने देशभर की विभिन्न सहकारी समितियों के साथ साझेदारी की है. इन साझेदारियों के माध्यम से पैकेज पॉलिसियां, स्वास्थ्य बीमा और मोटर बीमा जैसी पॉलिसियों को कम प्रीमियम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. यह कदम ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में रहने वाले उन लोगों के लिए खास मददगार साबित होगा, जिनके लिए बीमा की लागत अब तक एक बड़ी बाधा रही है.

इसे भी पढ़ें: रूस जाने के बाद कितने रूबल का हो जाता है रुपया, 1000 रुपये का कितना गिर जाता है भाव

दूसरी कैटेगरी के बीमा प्रोडक्ट उपलब्ध

इफको-टोकियो न सिर्फ मोटर और स्वास्थ्य बीमा, बल्कि यात्रा बीमा, गृह बीमा, व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा और कॉरपोरेट बीमा उत्पाद भी उपलब्ध कराता है. कंपनी की इस नई पहल से बीमा बाजार में प्रतिस्पर्धा और बढ़ेगी तथा ग्राहकों को बेहतर और किफायती विकल्प आसानी से मिल सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: Savings Tips: मोटी सैलरी के बाद भी नहीं होती बचत? आज से अपना लेंगे ये आदतें तो छप्पर फाड़ के बरसेगी दौलत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel