11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सोच समझकर करें चेक का प्रयोग और एटीएम से निकासी, रसोई गैस की कीमत सहित इन चीजों में हो रहा एक जुलाई से बड़ा बदलाव

एक जुलाई से बैंकिंग सहित अन्य क्षेत्रों में बड़े बदलाव हो रहे हैं जिसका आम आदमी के जीवन पर असर पड़ेगा. इन बदलावों से उन लोगों के जीवन पर भी प्रभाव पड़ेगा जिन्होंने आयकर रिटर्न नहीं भरा है. इन बदलावों को रिजर्व बैंक ने अपनी अनुमति प्रदान कर दी है. एक जुलाई से होने वाले बदलाव इस प्रकार हैं-

एक जुलाई से बैंकिंग सहित अन्य क्षेत्रों में बड़े बदलाव हो रहे हैं जिसका आम आदमी के जीवन पर असर पड़ेगा. इन बदलावों से उन लोगों के जीवन पर भी प्रभाव पड़ेगा जिन्होंने आयकर रिटर्न नहीं भरा है. इन बदलावों को रिजर्व बैंक ने अपनी अनुमति प्रदान कर दी है. एक जुलाई से होने वाले बदलाव इस प्रकार हैं-

एक जुलाई से एटीएम से पैसा निकालना होगा महंगा

एसबीआई ने एटीएम से कैश निकालने के नियम में संशोधन किया है जिसके अनुसार ग्राहकों के पास बैंक के एटीएम के साथ-साथ शाखाओं से भी चार मुफ्त नकद निकासी की इजाजत होगी इसके बाद की निकासी पर 15 रुपया और जीएसटी वसूल करेगा.

चेक बुक पर उपयोग शुल्क

एसबीआई ग्राहक अब मनमाने ढंग से मुफ्त में चेकबुक का उपयोग नहीं कर पायेंगे. इसके लिए बैंक ने दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं. इ नियम के अनुसार एक खाताधारक एक वित्तीय वर्ष में केवल 10 चेक लीफ का उपयोग कर सकता है. अधिक उपयोग करने के लिए, बैंक ने ₹40 प्लस जीएसटी (बाद के 10 पत्तों के लिए) और ₹75 प्लस जीएसटी (25 पत्तों के लिए) की घोषणा की है. हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऐसे किसी शुल्क की घोषणा नहीं की गई है.

एलपीजी सिलेंडर की कीमत में होगा बदलाव

हर बार की तरह इस बार भी महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमत तेल कंपनियां तय करेंगी. एलपीजी की कीमत पर आम लोगों की नजर टिकी होती है क्योंकि इसपर उनकी रसोई का बजट टिका होता है.

TDS ज्यादा कटेगा

आयकर विभाग ने यह जानकारी दी है कि जिन लोगों ने पिछले दो साल से आयकर रिटर्न नहीं दाखिल किया है उनका सरकार ज्यादा रेट से ज्यादा टीडीएस काटेगी. यह नियम उन करदाताओं पर लागू होगा जिनका टीडीएस हर साल 50,000 रुपये से अधिक काटा जाता है. इसे वित्त अधिनियम, 2021 द्वारा आयकर नियमों में शामिल कर लिया गया है.

सिंडिकेट बैंक का IFSC कोड बदला

सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में विलय हो गया है जिसकी वजह से इसके ग्राहकों को नया IFSC कोड जारी किया जायेगा. यह नियम भी एक जुलाई से प्रभावी होगा.

Also Read: 12-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए जुलाई के अंत या अगस्त में शुरू हो सकता है कोविड वैक्सीनेशन : डॉ एनके अरोड़ा
आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक के ग्राहकों को नया चेक बुक मिलेगा

आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंका का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में विलय कर दिया गया है इसलिए इन बैंकों के ग्राहकों को नया चेक बुक प्रदान किया जायेगा.

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें