14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bank Holidays : 1 नवंबर को बंद रहेंगे बैंक? यहां जानें पूरे महीने का लेखा–जोखा

Bank Holidays : आज 31 अक्टूबर है यानी महीने का अंतिम दिन. कल से हम नये महीने यानी नवंबर में प्रवेश कर जाएंगे. अगले महीने देशभर में बैंक करीब 9 दिन तक बंद रहेंगे. आइए जानते हैं, कब और कहां बैंक छुट्टी रहने वाली है.

Bank Holidays : नवंबर की शुरुआत के साथ त्योहारों का मौसम खत्म होने वाला है. हालांकि, इस महीने देशभर में बैंकों की लगभग 9 से 10 दिन छुट्टियां रहेंगी. ऐसे में जिन ग्राहकों को बैंक जाकर जरूरी काम निपटाने हैं, उन्हें पहले छुट्टियों की लिस्ट देख लेनी चाहिए. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नवंबर महीने की बैंक छुट्टियों की आधिकारिक सूची जारी की है, जिसमें क्षेत्रीय त्योहारों और साप्ताहिक अवकाश दोनों शामिल हैं. ग्राहकों को सलाह दी गई है कि लेन-देन की योजना बनाते समय इन छुट्टियों का ध्यान रखें ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.

1 नवंबर को यहां बंद रहेंगे बैंक

1 नवंबर को कर्नाटक में कन्नड़ राज्योत्सव और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में इगास-बगवाल के अवसर पर अवकाश रहेगा. इस दिन बेंगलुरु और देहरादून में बैंक बंद रहेंगे. छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 नवंबर को सभी शैक्षणिक संस्थानों के अलावा सरकारी दफ्तर में छुट्टी घोषित की है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए आदेश जारी किया. हालांकि, इस दिन बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे. बैंक को इस छुट्टी में शामिल नहीं किया गया है.

5 नवंबर को बैंक रहेंगे बंद

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टी सूची के अनुसार, 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा और रास पूर्णिमा के अवसर पर देश के कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे. इन शहरों में आइजोल, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़ के अलावा देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर समेत अन्य शहर शामिल हैं. ग्राहकों को सलाह दी गई है कि बैंक से जुड़े काम पहले कर लें. ऐसा न हो कि आप जरूरी काम से बैंक पहुंचे और वहां ताला लटका नजर आए.

यह भी पढ़ें : Public Holiday : 1 नवंबर को रहेगी सरकारी छुट्टी, स्कूल–ऑफिस सब बंद, जानें वजह

2, 8, 9, 16, 22, 23 और 30 नवंबर को शनिवार और रविवार होने के कारण देशभर में बैंकों की नियमित साप्ताहिक छुट्टी रहेगी. कुल मिलाकर नवंबर 2025 में बैंकों में लगभग नौ दिन की छुट्टी रहेगी. इसमें सप्ताहांत के साथ दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियों के अलावा त्योहार की छुट्टी भी शामिल है.

ऑनलाइन सर्विस पर छुट्टी का असर नहीं

इन छुट्टियों के दौरान बैंक शाखाएं बंद रहेंगी, लेकिन ग्राहक एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप और यूपीआई जैसी डिजिटल सेवाओं का उपयोग बिना रुकावट कर सकेंगे. हालांकि, निर्धारित रखरखाव कार्य के समय कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हो सकती हैं, इसलिए ग्राहकों को पहले से तैयारी करने की सलाह दी गई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel