19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Atal Pension Yojana में हर दिन जमा करें 7 रुपये, हर महीने पाएं 5000 रुपये पेंशन, यहां जानें पूरा प्रोसेस

Atal Pension Yojana नयी दिल्ली : असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए मोदी सरकार ने जो अटल पेंशन योजना (APY) शुरू की थी, उसका फायदा अब आम लोग भी उठा रहे हैं. 18 से 40 वर्ष के कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना में निवेश कर पेंशन का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना में निवेश करने पर 60 साल की आयु के बाद से पेंशन मिलने लगता है. इस योजना में पेंशन की राशि का निर्धारण जमा की गयी रकम और उम्र पर निर्भर करता है.

Atal Pension Yojana नयी दिल्ली : असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए मोदी सरकार ने जो अटल पेंशन योजना (APY) शुरू की थी, उसका फायदा अब आम लोग भी उठा रहे हैं. 18 से 40 वर्ष के कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना में निवेश कर पेंशन का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना में निवेश करने पर 60 साल की आयु के बाद से पेंशन मिलने लगता है. इस योजना में पेंशन की राशि का निर्धारण जमा की गयी रकम और उम्र पर निर्भर करता है.

जिसके भी पास बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट होगा, वह इस योजना में निवेश कर पेंशन प्राप्त कर सकता है. इस योजना के तहत जमाकर्ता को एक हजार रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक पेंशन मिलता है. नरेंद्र मोदी नित सरकार ने इस योजना की शुरुआत मई 2015 में की थी. इसको मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए शुरू किया गया था. क्योंकि ऐसे कामगारों का पीएफ अकाउंट नहीं होता.

किसको मिलता है ज्यादा फायदा

इस पेंशन योजना (E-KYC for APY) के रजिस्ट्रेशन के लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस में एक सेविंग अकाउंट का होना जरूरी है. दस्तावेज के तौर पर आधार कार्ड पर्याप्त है. मोबाइल नंबर देना भी जरूरी है. जो जितनी कम उम्र में इस योजना में निवेश करेगा, उसे काफी कम निवेश में उतना ज्यादा पेंशन मिलेगा. अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ता है तो उसे हर महीने केवल 210 रुपये जमा करने होंगे और 60 साल की उम्र के बाद उसे 5000 रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगा. यानी हर दिन केवल 7 रुपये जमा करने होंगे.

Also Read: PM Kisan Samman Nidhi Yojana : 31 मार्च से पहले करें रजिस्ट्रेशन, चार हजार का होगा फायदा

18 साल के ही व्यक्ति को 1000 रुपये पेंशन पाने के लिए हर महीने केवल 42 रुपये ही जमा करने होंगे. 2000 रुपये का पेंशन पाने के लिए आपको हर महीने 84 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, 3000 रुपये पेंशन प्राप्त करने के लिए किसी व्यक्ति को 126 रुपये प्रति महीने और 4000 रुपये का पेंशन प्राप्त करने के लिए हर महीने 168 रुपये जमा करने होंगे. अलग-अलग उम्र के लोगों के लिए यह राशि अलग-अलग है. योजना की जानकारी के लिए अपने बैंक शाखा में संपर्क कर सकते हैं.

इस योजना में निवेश करने वाले लोग एपीवाई मोबाइल ऐप के माध्यम से अपना ट्रांजेक्शन चेक कर सकते हैं. हाल के पांच ट्रांजेक्शन को चेक करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. इस ऐप के माध्यम से e-PRAN और ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट भी बिना किसी शुल्क के डाउनलोड किया जा सकता है. इसके साथ ही UMANG ऐप पर भी आप अपना ट्रांजेक्शन चेक कर सकते हैं.

Posted By: Amlesh Nandan.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें