23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेयर मार्केट में 3,900 करोड़ के IPO के साथ एंट्री करने वाला है ASG आई हॉस्पिटल

Upcoming IPO: ASG आई हॉस्पिटल 3,900 करोड़ का धमाकेदार IPO ला रहा है. जानिए कैसे 2030 तक 700 सेंटर्स और 2,000 करोड़ के बड़े निवेश के साथ यह कंपनी आई-केयर सेक्टर को बदलने वाली है.

Upcoming IPO: आज के डिजिटल दौर में जब हर किसी की आंखें स्मार्टफोन और लैपटॉप की स्क्रीन पर टिकी हैं, तो आई-केयर सेक्टर में एक बहुत बड़ी हलचल होने वाली है. देश की मशहूर आई हॉस्पिटल चेन ASG आई हॉस्पिटल अब सिर्फ चश्मा हटाने या मोतियाबिंद का इलाज करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह कंपनी अब शेयर बाजार के बड़े मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. प्राइवेट इक्विटी की दिग्गज कंपनी ‘जनरल अटलांटिक’ के भरोसे के साथ, ASG अपना धमाकेदार IPO लाने जा रहा है, जिसकी वैल्यू करीब 3,900 करोड़ रुपये (500-600 मिलियन डॉलर) बताई जा रही है. इस बड़े मिशन को अंजाम देने के लिए कंपनी ने एक्सिस कैपिटल और मॉर्गन स्टेनली जैसे दिग्गज इन्वेस्टमेंट बैंकर्स को अपने साथ जोड़ लिया है.

इस IPO से कंपनी को क्या हासिल होगा?

इस IPO के जरिए कंपनी की कुल वैल्यू लगभग 28,000 करोड़ रुपये (3.4 बिलियन डॉलर) आंकी जा रही है. मार्केट में चर्चा है कि इस दौरान पुराने शेयरहोल्डर्स अपनी लगभग 15 परसेंट हिस्सेदारी कम करेंगे. लेकिन असली विजन तो भविष्य को लेकर है. ASG ने साल 2030 तक पूरे भारत में अपना साम्राज्य फैलाने के लिए 2,000 करोड़ रुपये का भारी-भरकम बजट तैयार रखा है. उनका लक्ष्य इस दशक के अंत तक 500 से 700 सेंटर खोलने का है, ताकि बेहतरीन इलाज के लिए किसी को भी भटकना न पड़े.

आखिर छोटे शहरों पर इतना जोर क्यों?

ASG ने यह भांप लिया है कि आने वाले समय में आंखों से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ने वाली हैं. खराब लाइफस्टाइल और स्क्रीन के ज्यादा इस्तेमाल ने युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक, सबको प्रभावित किया है. कंपनी का खास फोकस उन छोटे शहरों (टियर-2 और टियर-3) पर है, जहां आज भी वर्ल्ड क्लास आई-केयर की कमी है. वे चाहते हैं कि बड़े अस्पतालों वाली हाई-टेक सुविधाएं और बड़े डॉक्टर छोटे शहरों के लोगों को उनके घर के पास ही मिल सकें, जिससे कंपनी की पकड़ और साख दोनों मजबूत हो.

क्या है ASG का आगे बढ़ने का सीक्रेट प्लान?

तेजी से विस्तार करने के लिए ASG सिर्फ नए हॉस्पिटल ही नहीं खोल रहा, बल्कि पहले से जमे-जमाए स्थानीय हॉस्पिटल्स को खरीदकर उन्हें अपने साथ मिला रहा है. हाल ही में ‘शार्प साइट’ के साथ हुआ उनका मर्जर इसी दिशा में एक बड़ा कदम है. इस रणनीति से उन्हें नए मार्केट में जीरो से शुरुआत नहीं करनी पड़ती और वे रातों-रात बड़े लेवल पर पहुंच जाते हैं. इस तरह की प्लानिंग दिखाती है कि ASG सिर्फ एक हॉस्पिटल चेन नहीं, बल्कि हेल्थकेयर सेक्टर का एक उभरता हुआ पावरहाउस बनने की राह पर है.

ये भी पढ़ें: अब बस एक क्लिक में PF का पैसा निकालना हुआ आसान, अप्रैल से बिना किसी कागज के सीधे UPI से निकालें अपना पैसा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel