20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब बस एक क्लिक में PF का पैसा निकालना हुआ आसान, अप्रैल से बिना किसी कागज के सीधे UPI से निकालें अपना पैसा

EPFO UPI Withdrawal: PF का पैसा निकालना अब एक क्लिक में आसान होगा. अप्रैल से UPI के जरिए सीधा बैंक खाते में पैसा आएगा. EPFO के इस बड़े फैसले से 8 करोड़ लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

EPFO UPI Withdrawal: अगर आप भी अपनी सैलरी से कटने वाले PF को लेकर टेंशन में रहते थे कि ये पैसा निकलेगा कैसे?, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. सरकार एक ऐसा सिस्टम ला रही है जिससे आप अपने EPF का पैसा सीधे UPI के जरिए अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे. यानी अब वो पुराना जमाना गया जब आपको लंबी-लंबी अर्जियां डालनी पड़ती थी और हफ्तों इंतजार करना पड़ता था. लेबर मिनिस्ट्री इस पर तेजी से काम कर रही है और उम्मीद है कि इस साल अप्रैल तक ये सर्विस शुरू हो जाएगी. करीब 8 करोड़ लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा. अब आप अपने फोन पर ही देख पाएंगे कि आपके पास कितना ‘एलिजिबल बैलेंस’ है जिसे आप तुरंत निकाल सकते हैं.

ये सिस्टम काम कैसे करेगा?

यह प्रोसेस एकदम सिंपल होने वाला है. जैसे आप Google Pay या PhonePe पर अपना UPI पिन डालकर पेमेंट करते हैं, वैसे ही आप अपने लिंक किए गए बैंक अकाउंट में PF का पैसा मंगवा पाएंगे. EPFO अभी अपने सॉफ्टवेयर को अपग्रेड कर रहा है ताकि ये ट्रांजेक्शन एकदम सेफ और सुपरफास्ट हो. एक बार पैसा आपके बैंक में आ गया, फिर आप उससे शॉपिंग करें, बिल भरें या ATM से कैश निकालें, ये आपकी मर्जी से होगी. असल में EPFO के पास बैंकिंग लाइसेंस नहीं है, इसलिए वो सीधा पेमेंट नहीं कर सकता, लेकिन सरकार इसे बैंकों जैसा ही आसान बनाना चाहती है ताकि आपकी लाइफ थोड़ी सॉर्टेड रहे.

क्या आप सारा पैसा एक साथ निकाल सकते है?

यहां एक छोटा सा ट्विस्ट है, लेकिन वो आपके फायदे के लिए ही है. सरकार ने नियमों को काफी आसान बना दिया है. पहले 13 अलग-अलग पेचीदा रूल्स होते थे, जिन्हें अब सिर्फ तीन कैटेगरी में बांट दिया गया है. जिसमें पहली कैटेगरी बीमारी, शादी, पढ़ाई है. वहीं दूसरी कैटेगरी घर की जरूरतें और तीसरी कैटेगरी स्पेशल हालात है. अच्छी बात ये है कि अब आप अपनी और कंपनी वाली हिस्सेदारी का 100% तक निकाल सकते हैं. बस शर्त ये है कि आपके टोटल बैलेंस का 25% हिस्सा हमेशा अकाउंट में ‘फ्रीज’ यानी जमा रहेगा. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि आपका रिटायरमेंट फंड भी बचता रहे और आपको PF पर मिलने वाला 8.25% का मोटा ब्याज भी मिलता रहे.

क्या अब क्लेम फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी?

अभी तक क्या होता था कि आपको ऑनलाइन क्लेम फाइल करना पड़ता था, जिसमें काफी समय लगता था. हालांकि अभी 5 लाख तक का ‘ऑटो-सेटलमेंट’ (जो 3 दिन में होता है) काम कर रहा है, लेकिन नया UPI सिस्टम इस पूरी झंझट को ही खत्म कर देगा. सरकार चाहती है कि आपको अपनी ही मेहनत की कमाई के लिए किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े और न ही ऑफिसों के चक्कर काटने पड़ें. जब ये सिस्टम पूरी तरह से लागू हो जाएगा, तो जीरो डॉक्यूमेंटेशन के साथ आपकी जरूरत का पैसा पलक झपकते ही आपके पास होगा.

ये भी पढ़ें: 17 जनवरी को सोना-चांदी की चमक हुई थोड़ी फीकी, जानिए क्या है आज के ताजा रेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel