ePaper

PM Awas Yojana Online Application: बनाना है सपनों का घर तो पीएम आवास के लिए फटाफट करें ऑनलाइन अप्लाई, जानें स्टेप-बाय-स्टेप आवेदन का तरीका

2 Dec, 2025 3:35 pm
विज्ञापन
PM Awas Yojana

पीएम आवास योजना से घर बनाना हुआ आसान यह AI Generated Photo है.

PM Awas Yojana Online Application: महीने का शुरुआत होते ही आपका मकान मालिक रेंट के लिए परेशान करने लगता है दूसरी तरफ आपको होम लोन न मिलने से आप अलग परेशान हैं तो ये केंद्र सरकार का स्कीम आपको जरूर मदद कर सकती हैं. लेकिन इसमें भी कुछ पेंच है जिसे आपको पहले समझना पड़ेगा फिर आप अपना घर का सपना पूरा कर सकते हैं.

विज्ञापन

PM Awas Yojana Online Application: हर किसी का अपना सपना होता है कि उसके परिवार का एक पक्का अपना घर हो लेकिन बैंक लोन के मार के वजह से गरीब परिवार लोन नहीं ले पता और दूसरी तरफ घर के रेंट से इतना परेशान की महीने में बजट ढीला हो जाता है. इसी बात को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की शुरुआत 2015 में की थी, ताकि हर जरूरतमंद परिवार को पक्के घर का सहारा मिल सके.

पीएम आवास योजना का पार्ट-2 हो गया शुरू

इस योजना का दूसरा पार्ट भी 2024 से शुरू हो चुका है, जो PMAY-G 2.0 और PMAY-U 2.0 के नाम से जाना जाता है. PMAY-U 2.0 योजना शहरी क्षेत्र में बसे लोगों के लिए है, वहीं PMAY-G 2.0 ग्रामीण क्षेत्र में बसे लोगों के लिए है.

गरीब परिवारों को आर्थिक मदद देती है सरकार

पीएम आवास योजना शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के गरीब, निम्न आय व मध्यम आय वर्ग के परिवारों को आर्थिक मदद देती है. अगर आपके परिवार के पास अभी अपना पक्का घर नहीं है और आप एलिजबल हैं, तो आप इस योजना के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं.

कैसे करे आवेदन?

  • सबसे पहले आप PMAY-HFA(Urban) की वेबसाईट पर जाएं.
  • वहां दिए गए इन्स्ट्रक्शन्स (निर्देशों) को पढ़ें. इन्स्ट्रक्शन्स हिन्दी और इंग्लिश दोनों भाषा में हैं.
  • उसके बाद नीचे दिए ‘Proceed’ ऑप्शन को क्लिक कर के दूसरे पेज पर जाएं.
  • वहां दिए गए ‘Documents Required’ को ध्यान से पढ़ें.
  • उसके बाद फिर नीचे दिए ‘Proceed’ ऑप्शन को क्लिक कर के दूसरे पेज पर जाएं.
  • जो पेज आपका खुलेगा वहां आप अपनी ‘Eligibility Check’ कर सकते है. बस आपको वहां पूछे गए सवालों का जवाब भरना है.
  • उसके बाद आप एलिजबल होते हैं, तो आपको ‘Aadhar Authentication’ के लिए पेज खुल जाएगा.
  • जिसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालना है.
  • फोन में आए OTP को भरें.
  • उसके बाद Main form का पेज खुल जाएगा. जहां आप अपना सारा डिटेल्स भरेगें जैसे पर्सनल डिटेल्स,अड्रेस डिटेल्स और बैंक डिटेल्स.

फॉर्म सबमिट करने के बाद इनकी जो टीम है आपके यहां वेरीफिकेशन के लिए विजिट करेगी और उसके बाद से भुगतान आपके खाते में आना शुरू हो जाएगा.

ALSO READ: PM Awas Yojana: पटना में ‘PM आवास’ योजना पर ब्रेक! जानिए क्यों अटक गया गरीबों के घर का सपना

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

विज्ञापन
Soumya Shahdeo

लेखक के बारे में

By Soumya Shahdeo

सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें