Adani Group: उद्योगपति गौतम अदाणी ने शुक्रवार को घोषणा की है कि उनका समूह आने वाले 10 वर्षों में हरित ऊर्जा, सड़क निर्माण और पूर्वोत्तर भारत में डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. अदाणी ने यह भी कहा कि उनका समूह पूर्वोत्तर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करना चाहता है. इससे पहले फरवरी में अदाणी समूह ने असम में भी 50,000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया था. अब तक समूह पूर्वोत्तर राज्यों में कुल 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जता चुका है.
प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण का अनुसरण करते हुए आगे बढ़ेंगे अदाणी ग्रुप
अदाणी ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम आपके दृष्टिकोण का अनुसरण करते हुए आगे बढ़ेंगे.’पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के प्रति उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा, ‘हम आपके लोगों का साथ निभाते रहेंगे.’ और क्षेत्र के मंत्रियों के लिए उन्होंने कहा,’हम आपके लक्ष्यों और मिशन को अपना मानकर उसके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे.’
किन क्षेत्रों में किया जाएगा निवेश
राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट में अदाणी समूह के प्रमुख ने कहा कि उनके समूह की सभी योजनाओं का केंद्र स्थानीय लोगों की भागीदारी होगी. उन्होंने बताया कि यह निवेश स्मार्ट मीटर, हाइड्रो पंप स्टोरेज, बिजली पारेषण, सड़क और राजमार्ग, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर, लॉजिस्टिक्स और स्किल डेवलपमेंट व वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर्स जैसे क्षेत्रों को शामिल करेगा, जिससे न केवल हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि क्षेत्र की क्षमता भी मजबूत होगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बुनियादी ढांचे के निर्माण से भी ज्यादा अहम है लोगों में निवेश करना—क्योंकि हर पहल का मकसद स्थानीय रोजगार, उद्यमिता और समुदाय के साथ गहरा जुड़ाव होगा. उन्होंने कहा,’विकसित भारत 2047 का सपना इसी सोच से जुड़ा है.’
वैश्विक अवसरों से जुड़ेंगे क्षेत्र
गौतम अदाणी ने कहा, ‘पूर्वोत्तर भारत देश का एक रणनीतिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध क्षेत्र है, जिसे लंबे समय से विकास की मुख्यधारा में पूरी तरह से नहीं जोड़ा गया. अब समय आ गया है कि इस क्षेत्र को वैश्विक अवसरों से जोड़ा जाए.’ उन्होंने भरोसा दिलाया कि अदाणी ग्रुप की यह पहल न केवल आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी, बल्कि लाखों लोगों के लिए रोजगार और उद्यमिता के नए द्वार भी खोलेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.