मोटो-जी का इंतजार कर रहे थे? तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. शॉपिंग साइट फिल्पकार्ट पर मोटो-जी वापस स्टॉक में आ गया है. मोटोरोला की इस ऑफिशल पार्टनर साइट पर मोटो-जी के 8 और 16 जीबी के वर्जन्स आ गये हैं.
मोटो-जी का पिछला स्टॉक लॉन्च होते ही खत्म हो गया था और इसे पाने की चाहत रखने वाले कई लोगों को निराशा हाथ लगी थी. फ्लिपकार्ट ने स्टॉक रीस्टोर करने के लिए 10 से 20 दिन का वक्त मांगा था. इसके तुरंत बाद 8 जीबी स्टोरेज वाला वर्जन तो आ गया था लेकिन 16 जीबी वाला उपलब्ध नहीं था. इससे पता चलता है कि फ्लिपकार्ट मोटो-जी के सभी पेंडिंग ऑर्डर्स भी शिप कर चुका है. मोटो-जी की बिक्री भारत में 6 फरवरी को शुरू हुई थी और लॉन्च के एक दिन के भीतर ही इसे धड़ल्ले से खरीदा गया था. 8 जीबी वेरियंट की कीमत 12,499 रुपये है जबकि 16 जीबी मॉडल को 13,999 रुपये में बेचा जा रहा है.
फ्लिपकार्ट इस डिवाइस की वन-डे डिलिवरी सर्विस भी दे रही है. आधिकारिक घोषणा के बाद फोन में ऐंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 4.4 किटकैट का अपडेट भी मिल रहा है. स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो डिवाइस में 4.5 इंच एचडी, क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और क्लाउड स्टोरेज मिल रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

