भारतीय ऑनलाइन खाना आपूर्ति उद्योग ने 2016 में 150 फीसदी वृद्धि की

नयी दिल्ली : भारत में ऑनलाइन खाना आपूर्ति बाजार 2016 में 150 फीसदी बढ़ा है. इस क्षेत्र में ऑनलाइन ऑर्डर देने की सुविधा देने वाली कंपनियों और इंटरनेट से जुड़े रेस्तरांओं पर कुल 30 करोड़ डॉलर मूल्य का ऑर्डर (जीएमवी) दिया गया. शोध कंपनी रेडसीर की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस क्षेत्र में निवेशकों के […]
नयी दिल्ली : भारत में ऑनलाइन खाना आपूर्ति बाजार 2016 में 150 फीसदी बढ़ा है. इस क्षेत्र में ऑनलाइन ऑर्डर देने की सुविधा देने वाली कंपनियों और इंटरनेट से जुड़े रेस्तरांओं पर कुल 30 करोड़ डॉलर मूल्य का ऑर्डर (जीएमवी) दिया गया. शोध कंपनी रेडसीर की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस क्षेत्र में निवेशकों के कमजोर रुख और क्षेत्र की कई कंपनियों के बंद होने या अपना परिचालन घटाने के बावजूद वृद्धि हुई है.
रिपोर्ट के अनुसार, इस क्षेत्र में 2016 में मात्र 8 करोड़ डॉलर का निवेश देखा गया, जबकि 2015 में यह आंकड़ा 50 करोड़ डॉलर का था. इसके बावजूद सालाना आधार पर इस क्षेत्र में 150 फीसदी की वृद्धि हुई और इस क्षेत्र में ग्रॉस मर्चेंचडाइस वैल्यू (जीएमवी) 30 करोड़ डॉलर रही. जीएमवी से आशय इस क्षेत्र में आने वाले ऑर्डरों का के कुल मूल्य से है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




