15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ATM से अब निकलेंगे 2500 रुपये, बैंक से निकाल पाएंगे 24 हजार

नयी दिल्ली : देशभर में नोटबंदी को लेकर रविवार को भी अफरा-तफरी का माहौल रहा. बैंकों में लंबी कतारें लगी रही. उधर वित्त मंत्रालय ने नोटबंदी से पैदा परेशानी को देखते हुए कुछ अहम फैसले लिये हैं. इन फैसलों में बैंकों को कुछ निर्देश दिये गये हैं.ज्ञात हो कि 500 व 1000 के नोटबंदी के […]

नयी दिल्ली : देशभर में नोटबंदी को लेकर रविवार को भी अफरा-तफरी का माहौल रहा. बैंकों में लंबी कतारें लगी रही. उधर वित्त मंत्रालय ने नोटबंदी से पैदा परेशानी को देखते हुए कुछ अहम फैसले लिये हैं. इन फैसलों में बैंकों को कुछ निर्देश दिये गये हैं.ज्ञात हो कि 500 व 1000 के नोटबंदी के बाद लोगों को परेशानी का सामना कर पड़ रहा है. बाजार में पैसे की कमी से व्यवसाय ठप सा पड़ गया है. रविवार को भी ज्यादातर एटीएम खाली दिखे..

वित्त मंत्रालय ने बैंकों को दी यह सलाह

1.बैंक अकाउंट से पैसे निकालने की साप्ताहिक सीमा 20 हजार से बढ़ाकर 24 हजार रुपये कर दी गयी है.

2. एटीएम से नकदी निकासी सीमा को भी 2,000 रुपये से बढाकर 2,500 रुपये दैनिक किया गया.

3. बैंक काउंटरों से 10,000 रुपये तक की दैनिक निकासी सीमा समाप्त की गयी.

4. बैंको को यह सुझाव दिया है कि वे हालिया एक्सचेंज लिमिट (4000 रुपये) को बढ़ाकर 4500 रुपये कर दें.

5. वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग लोगों के लिए बैंकों को अलग व्यवस्था करने का सुझाव दिया गया है.

6. कुछ हॉस्पिटल्स और कैटरर्स के ऑनलाइन पेमेंट और चेक/डीडी न स्वीकार करने की शिकायत आई है. लोगों को सुझाव है कि वे अपने जिलाधिकारियों और प्रशासन से इसकी शिकायत करें.

7. राज्यों के मुख्य सचिवों से यह अपील की गई है कि वे अपने गांवों में कैश की समस्या का विशेष ध्यान रखें

8..वित्त मंत्रालय के मुताबिक, एटीएम और बैंको के जरिए लोगों ने करीब 50 हजार करोड़ की नकदी निकाली

9..वित्त मंत्रालय के विश्लेषण के मुताबिक, पहले 4 दिनों (नवंबर 10 से नवंबर 13, शाम 5 बजे तक) बैंक सिस्टम में 3 लाख करोड़ के 500 और 1000 के नोट्स जमा किए गए.

10.वित्त मंत्रालय ने आज बैंक नोट्स की उपलब्धता और वितरण की स्थिति का विश्लेषण किया
11.सरकारी पेंशनधारियों के वार्षिक सर्टिफिकेट जमा करने की अवधि नवंबर से बढ़ाकर 15-17 जनवरी किया गया

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें