नयी दिल्ली : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि सरकार रत्न एवं आभूषण निर्यात को पूरा समर्थन देगी क्योंकि इसमें ऐसे समय अच्छी वृद्धि हो रही है जब निर्यात चुनौतियों का सामना कर रहा है.उन्होंने यहां कहा कि ऐसे समय जब निर्यात कई चुनौतियों का सामना कर रहा है, भारत में रत्न एवं आभूषण व्यापार मजबूती के साथ टिका है और इसीलिए हमें इस क्षेत्र को सभी प्रकार का समर्थन देने की जरूरत है.
उन्होंने 37वें स्वर्ण महोत्सव में यह बात कही. इसका आयोजन सार्वजनिक क्षेत्र की ट्रेडिंग कंपनी एमएमटीसी ने किया.सितंबर मेें रत्न एवं आभूषण निर्यात 22.42 प्रतिशत बढकर 4.46 अरब डाॅलर रहा.
वैश्विक स्तर पर कमजोर मांग तथा तेल के कीमतों में गिरावट से दिसंबर 2014 से निर्यात में लगातार 18 महीने मई 2016 तक गिरावट दर्ज की गयी. निर्यात में केवल इस साल जून में वृद्धि हुई और फिर से जुलाई तथा अगस्त में इसमें गिरावट आयी. हालांकि सितंबर में इसमें वृद्धि हुई है. मंत्री ने एमएमटीसी से स्वर्ण सिक्के को लोकप्रिय बनाने के लिये पूरे देश में प्रचार-प्रसार करने को कहा.
लाखों एटीएम कार्ड की सूचना लीक होने की मीडिया रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘इस बारे में मैं राजस्व विभाग से बात करुंगी.’ निर्मला ने कहा कि इस संबंध में वित्त मंत्रालय से भी चर्चा की जरूरत है. आंकड़े की गोपनीयता भंग होना सुरक्षा का विषय है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.