10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्यापार में बढ़ते संरक्षणवाद के सुर पर जेटली चिंतित

मुंबई : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज पश्चिमी अर्थव्यवस्थाआें, विशेषरूप से अमेरिकामें बढती संरक्षणवाद की प्रवृत्ति पर चिंता जतायी. हालांकि, उन्हाेंने उम्मीद जतायी कि दुनिया की सबसेबड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिकामें राष्ट्रपति चुनाव के बाद कारोबारी कामकाज सामान्य हो जाएगा. जेटली ने आज निवेश प्रवाह पर ब्रिक्स संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मेरा मानना है […]

मुंबई : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज पश्चिमी अर्थव्यवस्थाआें, विशेषरूप से अमेरिकामें बढती संरक्षणवाद की प्रवृत्ति पर चिंता जतायी. हालांकि, उन्हाेंने उम्मीद जतायी कि दुनिया की सबसेबड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिकामें राष्ट्रपति चुनाव के बाद कारोबारी कामकाज सामान्य हो जाएगा. जेटली ने आज निवेश प्रवाह पर ब्रिक्स संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मेरा मानना है कि आज धरातल पर जो संकेतक दिखाई दे रहे हैं, उसके अनुसार विकसित दुनिया का एक हिस्सा संरक्षणवाद की ओर बढ़ रहा है. ये चिंताएं वास्तविक हैंक्योंकि इस तरह की नीतियाें के फैलने का दुनिया के अन्य हिस्सा पर काफी प्रतिकूल असर पड़ सकता है.’ हालांकि वित्त मंत्री ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का नाम नहीं लिया. उन्हाेंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि ये भय वास्तविक है, क्याेंकि अधिक से अधिक संरक्षणवादी होता जा रहा है.’

उन्हाेंने कहा कि जिस तरह से ब्रेक्जिट के बाद ब्रिटेन खुली अर्थव्यवस्था बना रहना चाहता है, अमेरिकामें भी राष्ट्रपति चुनाव संपन्न होने के बाद इस तरह के खतरे समाप्त हो जाएंंगे. अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 8 नवंबर को है. वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘मेरा खुद का अनुभव है कि चुनाव के दौरान कुछ बयान राजकाज के संचालन के बोझ की वजह से दिए जाते हैं. चुनाव के दौरान बहस का रख संरक्षणवाद का होता है और बादमें सब कुछ सामान्य हो जाता है. ऐसेमें हमें इंतजार करना होगा. उम्मीद की जानी चाहिए कि चुनाव की गर्मी निकल जाने के बाद मुक्त व्यापार वापस लौटेगा.’

ट्रंप व्यापारमें संरक्षणवाद की बात कर रहे हैं और उन्हाेंने अन्य देशों के साथ अमेरिका के मुक्त व्यापार समझौताें को समाप्त करने की चेतावनी दी है. इसके अलावा उन्हाेंने अमेरिकी कंपनियाें द्वारा चीन को स्थानांतरित किए गए विनिर्माण को वापस लाने की भी बात कही है. इसी तरह ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के पक्षमें मतदान करने की प्रमुख वजह बेहतर शिक्षित आव्रजकाें की तुलनामें कम शिक्षित स्थानीय को हो रहा नौकरियां का नुकसान है. जेटली ने कहा कि हालांकि ब्रेक्जिट के बाद ब्रिटेन साबित करता है कि वैश्वीकरण वास्तविकता है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे यह देखकर हैरानी हुई जब ब्रिटेन के अधिकारियाें ने मुझसे कहा कि इसे संरक्षणवाद के संकेत केरूप में न देखा जाए और मुक्त व्यापार को लेकर हमारी नीति जारी रहेगी.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel