नयी दिल्ली : मारुति सुजुकी की वितारा ब्रेजा व हुंदै की क्रेटा सहित अन्य यूटिलिटी वाहनों की भारी मांग के चलते जुलाई महीने में देश में कारों की बिक्री 9.62 प्रतिशत बढी जबकि यात्री वाहनों की कुल बिक्री में 16.78 प्रतिशत बढोतरी दर्ज की गई. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकडों के अनुसार घरेलू यात्री वाहन बिक्री जुलाई महीने में 2,59,685 वाहन रही जो पिछले साल जुलाई में 2,22,368 वाहन रही थी. सियाम के उप-महासचिव सुगातो सेन ने संवाददाताओं से कहा, ‘यूटिलिटी वाहन खंड में नये मॉडलों से बाजार में नया उत्साह देखने को मिला है. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर अमल व बेहतर बारिश से भी बाजार में सकारात्मक रुख है.इन कारणों के चलते बाजार में तेजी का रख रहा.’
यात्री वाहनों की बिक्री में कुल वृद्धि में यूटिलिटी वाहनों का बडा हाथ रहा। यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 41.85 प्रतिशत बढकर 64,105 इकाई हो गई जो कि पिछले साल इसी माह में 45,191 वाहन रही थी. सेन ने कहा, ‘यात्री वाहनों की बिक्री अक्तूबर 2015 से लगातार बढ रही है.’ वहीं कारों की बिक्री जुलाई महीने में 1,77,604 इकाई रही जो कि जुलाई 2015 में 1,62,022 कार थी. सेन के अनुसार, ‘दो महीने की गिरावट के बाद हमने देखा कि जुलाई में कारों की बिक्री बढी है. फिर भी साल के दौरान संचयी बिक्री मंद रही हैं ग्राहक यूटिलिटी वाहनों की ओर जा रहे हैं.’
प्रमुख वाहन कंपनी मारति सुजुकी इंडिया की घरेलू कार बिक्री जुलाई महीने में 2.21 प्रतिशत बढकर 93,634 वाहन रही. इसकी यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 151 प्रतिशत बढकर 17,382 वाहन रही. इसी तरह हुंदै मोटर इंडिया की कार बिक्री जुलाई महीने में 12.15 प्रतिशत बढकर 33,197 इकाई रही. कंपनी की यूटिलिटी वाहन बिक्री जुलाई महीने में 15.93 प्रतिशत बढकर 8004 इकाई हो गई. वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा की यूटिलिटी वाहन बिक्री 20.88 प्रतिशत बढकर 15,962 इकाई हो गई. टाटा मोटर्स की कार बिक्री जुलाई 2016 में 43.29 प्रतिशत बढकर 12,209 इकाई रही.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की यूटिलिटी वाहन बिक्री जुलाई में 18.6 प्रतिशत बढकर 8,356 वाहन रही. सियाम के आंकडों के अनुसार आलोच्य महीने में कुल दुपहिया वाहन बिक्री 13.52 प्रतिशत बढकर 14,76,340 वाहन हो गई. इस दौरान मोटरसाइकिल बिक्री 10.98 प्रतिशत बढकर 8,97,092 इकाई रही. हीरो मोटोकार्प की दुपहिया वाहन बिक्री जुलाई महीनें में 6.7 प्रतिशत बढकर 4,48,119 इकाई रही. बजाज आटो की बाइक बिक्री जुलाई में 21.33 प्रतिशत बढकर 1,74,324 इकाई हो गई.
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की मोटरसाइकिल बिक्री 7.37 प्रतिशत चढकर 1,20,381 इकाई रही. सियाम का कहना है कि स्कूटर की बिक्री जुलाई में 16.66 प्रतिशत बढकर 5,04,258 इकाई रही. एचएमएसआई ने 19.26 प्रतिशत बढोतरी के साथ 3,09,170 इकाई स्कूटर बेचे. हीरो मोटोकार्प की स्कूटर बिक्री भी 60.43 प्रतिशत बढकर 72,440 इकाई हो गई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.