मुंबई :बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद अंत में 54 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 26,813 अंक पर आकर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19 अंकों की गिरावट के साथ 8,220 अंक पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में मामूली बढ़त हासिल की गयी. मिडकैप के शेयरों में 14 अंक और स्मॉलकैप के शेयर में 42 अंकों की बढ़त दर्ज की गयी.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 61 अंकों की गिरावट के साथ 26,806 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 21 अंकों की गिरावट के साथ 8,218 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर 26 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. स्मॉलकैप के शेयरों में भी 40 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है. एफडीआई नियमों को उदार बनाने से सोमवार को सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स 241 अंक मजबूत हुआ.
इसके अलावा डालर के मुकाबले रुपये के शुरुआती नुकसान से उबरने से भी शेयर बाजार को मजबूती मिली. वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच के इस आशंका को दूर किये जाने से कि कि रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के दूसरा कार्यकाल नहीं लेने के निर्णय से भारत सरकार की साख को लेकर रेटिंग पर असर होगा, बाजार को बल मिला.
सुधारों को आगे बढाते हुए सरकार ने नागर विमानन, एकल ब्रांड खुदरा, रक्षा तथा औषधि में स्वत: मंजूर मार्ग के तहत और निवेश की अनुमति देकर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नियमों को आसान बनाने का आज फैसला किया. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 68.30 अंक या 0.84 प्रतिशत की बढत के साथ 8,238.50 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,107.35 से लेकर 8,244.15 अंक के दायरे में रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.