15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरे निशान पर बंद हुए शेयर बाजार, टाटा स्टील के शेयर पांच प्रतिशत से ज्यादा चढ़े

मुंबई : मंगलवार की जोरदार गिरावट के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान के साथ बंद हुए. हालांकि बाजारआज लगभग सपाट ही रहा. सेंसेक्स 17 अंकचढ़ कर 24, 900 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 11 अंक चढ़ कर 7614 अंकपर बंद हुआ. सेंसेक्स जहां आज 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद […]

मुंबई : मंगलवार की जोरदार गिरावट के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान के साथ बंद हुए. हालांकि बाजारआज लगभग सपाट ही रहा. सेंसेक्स 17 अंकचढ़ कर 24, 900 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 11 अंक चढ़ कर 7614 अंकपर बंद हुआ. सेंसेक्स जहां आज 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ, वहीं निफ्टी में 0.15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करायी गयी. टाटा स्टील,हिंडाल्को, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसीसी, आइशर मोटर जैसे दिग्गज शेयर आज सबसे ज्यादा चढ़े, वहीं टैक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, इन्फ्रोसिस व आइसीआइसीआइ बैंक जैसे दिग्गज शेयर आजसबसे ज्यादा दबाव में दिखे.

बाजार का दिन का हाल

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स मंगलवार की बड़ी गिरावट से उबरते हुए आज 25 अंकों की बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 30 अंकों की तेजी के साथ 24,914 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 15 अंकों की तेजी के साथ शुरुआती कारोबार में 7,618 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयर भी हरे निशान में नजर आ रहे हैं. मिडकैप के शेयर 18 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि स्मॉलकैप के शेयर 28 अंकों की बढ़त बनाए हुए हैं.

मंगलवार को मौद्रिक समीक्षा के बाद रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने रेपो रेट में 25 बेसिस अंक की कटौती का ऐलान किया था. इसके बाद शुरुआती कारोबार में रिकार्ड ऊंचाई हासिल कर चुका बाजार धड़ाम से नीचे आ गया. बाद में अंतिम घंटों में रिकवरी करते हुए बाजार 516 अंक गिरकर बंद हुआ. यह बाजार में करीब दो महीने में सबसे बडी गिरावट रही. रिजर्व बैंक के रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली की जिससे बाजार नीचे आया जबकि केंद्रीय बैंक का यह कदम बाजार उम्मीद के अनुरुप था.

कारोबारियों ने कहा कि नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में कोई बदलाव नहीं होने से भी बाजार पर प्रभाव पडा. ब्याज दर से संबद्ध बैंक, रीयल्टी तथा वाहन शेयर सर्वाधिक नुकसान में रहे क्योंकि पूरे दिन इन खंडों में बिकवाली बनी रही. इसके अलावा कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले रुपये के 29 पैसे टूटकर 66.50 पर आने से भी धारणा प्रभावित हुई. रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि मुद्रास्फीति को काबू में रखने का लक्ष्य पूरा होगा और महंगाई दर चालू वित्त वर्ष के अंत तक पांच प्रतिशत के आसपास बनी रहेगी.

उन्होंने यह बात दोहरायी कि वृद्धि संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिये मौद्रिक नीति उदार बनी रहेगी. तीस शेयरों वाले सेंसेक्स में पूरे सत्र के दौरान गिरावट जारी रही और रिजर्व बैंक की 2016-17 के लिये पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा के बाद यह 25,000 अंक के नीचे 24,837.51 अंक तक चला गया. अंत में यह 516.06 अंक या 2.03 प्रतिशत की गिरावट के बाद 24,883.59 अंक पर बंद हुआ. 11 फरवरी के बाद सूचकांक में एक दिन में सबसे बडी गिरावट है. एनएसई सूचकांक निफ्टी भी एक समय 7,600 से नीचे 7,588.65 अंक तक चला गया था. अंत में यह 155.60 अंक या 2.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,603.20 अंक पर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें