नयी दिल्ली : देश में कारों की बिक्री फरवरी में 4.21 प्रतिशत गिरकर 1,64,469 इकाई रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 1,71,703 इकाई थी. सोसायटी आफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकडों के मुताबिक मोटरसाइकल बिक्री पिछले महीने 11.05 प्रतिशत बढकर 8,59,624 इकाई रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 7,74,122 इकाई थी. फरवरी में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 12.76 प्रतिशत बढकर 13,62,219 इकाई रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 12,08,084 इकाई थी.
सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 19.93 प्रतिशत बढकर 62,359 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने 51,998 इकाई थी. इसके अलावा विभिन्न खंडों में वाहनों की बिक्री फरवरी माह में 11.76 प्रतिशत बढकर 17,03,688 इकाई हो गई जो फरवरी 2015 में 15,24,395 इकाई थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.