नयी दिल्ली : भारत के विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन सितंबर में सात महीने के निम्न स्तर 51.2 पर आ गया। निक्केई ने आज जारी सर्वेक्षण में कहा कि मुश्किल आर्थिक हालात के बीच नए आर्डर में नरमी आयी. विनिर्माण क्षेत्र के प्रदर्शन के मासिक मिश्रित संकेतक, निक्केई इंडिया विनिर्माण पीएमआई सितंबर में 51.2 पर रहा जो अगस्त में 52.3 था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

