हांगकांग : भारतीय बाजारों की वृद्धि को लेकर आश्वस्त रिलायंस म्युचूअल फंड के सीईओ संदीप सिक्का ने आज कहा कि घरेलू म्युचूअल कोषों को पिछले एक साल के दौरान 18 अरब डॉलर का निवेश प्राप्त हुआ. रिलायंस म्युचूअल फंड देश में अपने क्षेत्र का एक शीर्ष संस्थान है.
सिक्का ने संस्थागत निवेशकों और कोष प्रबंधकों को संबोधित करते हुये यहां कहा, इससे दिखता है कि भारतीय बाजारों के बारे में एक उम्मीद जगी है जिसमें विदेशी निवेशकों का भरोसा भी बराबर बना हुआ है.सिक्का घरेलू म्युचूअल फंड उद्योग के मंच एएमएफआई के भी चेयरमैन हैं. उन्होंने कहा कई महत्वकांक्षी योजनायें शुरु की गई हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली पूरी दुनिया की यात्रा कर विदेशी निवेशकों को आमंत्रित कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, शेयर बाजार अपने जीवनकाल के उच्च स्तर पर पहुंचे हैं. घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजारों में भारी धनराशि लगाई है. विदेशी निवेशकों का निवेश भी आ रहा है ऐसे में घरेलू संपत्ति प्रबंधन कंपनियों में पिछले 12 माह के दौरान 18 अरब डॉलर की राशि प्राप्त हुई है.
सम्मेलन की आयोजक एशिया प्रशांत निवेशक सहयोग (एपीआईसी) की सीईओ अनाशार्प ने कहा कि यह व्यावसायिक प्लेटफार्म एशियाई संस्थागत निवेशकों ने उनके लिये ही बनाया है जिसमें कि पेंशन कोष, सावरेन वेल्थ कोष, सरकारी कोष, सामाजिक सुरक्षा प्रणाली और बीमा कंपनियां भी शामिल हैं.सम्मेलन को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.