मुंबई : भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को 0.41 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स आज जहां 114 अंक नीचे गिर कर बंद हुआ, वहीं निफ्टी में यह गिरावट 34 अंक की थी. आज भेल, एलएंडटी, हिंडाल्को, हीरोमोटो कॉर्प, एसीसी के शेयर टॉप गेनर बने. जबकि बीपीसीएल, वेदांता लिमिटेड, टीसीएस, केर्न व इन्फोसिस के शेयर टॉप लूजर बने.
बाजार का सुबह का हाल
बुधवार की जोरदार गिरावट के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने पॉजिटिव शुरुआत की. सेंसेक्स और निफ्टी क्रमश: आठ अंक व पांच अंक की बढत के साथ खुले. बाद में तेजी 90 अंक व 30 अंक में बदल गयी. शुरुआत कारोबार में यस बैंक, टैक महिंद्रा , हैक्सावेयर, एल एंड टी व क्रांप्टन के शेयर गेनर बन कर उभरे.
वहीं, यूसीएल, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, आइपीसीएल, बीपीसीएल के शेयर नुकसान पर थे. आज के आरंभिक सत्र में ऑयल एंड गैस शेयरों में मुनाफा वसूली देखने को मिली. आज के कारोबारी सत्र में स्मॉल कैप व मिडकैप शेयर अधिक मजबूत हैं. बाकी सारे अहम सूचकांक भी हरे निशान पर हैं. कल की जबरदस्त कमजोरी के बाद आज बैंक निफ्टी हरे निशान में जाते दिख रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि बुधवार को चीन के बाजार की जोरदार गिरावट का दबाव पूरी दुनिया के बाजारों पर दिखा और भारत के शेयर बाजार भी लगभग पौने दो प्रतिशत गिरावट पर बंद हुआ. आज बाजार के हरे निशान पर जाने से निवशकों का उत्साह वापस लौटा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
