बीजिंग : भूस्खलन की एक घटना में पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार कल लियांगशान यी नाम के स्वायत्त पहाडी क्षेत्र के मैजिंगजी कस्बे में भूस्खलन होने से इन लोगों की मौत हुई.
घटना में नौ लोग घायल हुए हैं और चार लापता लोगों को खोजने के लिए बचाव अभियान जारी है. कल इस क्षेत्र में भारी बारिश हुई थी. शाम को आधे घंटे तक हुई ओलावृष्टि से प्रांत के 12 नगरों में 8,300 मकानों को नुकसान पहुंचा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.