27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मार्च तिमाही में HCL का शुद्ध लाभ 3.6 प्रतिशत बढकर 1,683 करोड रुपये

नयी दिल्ली : सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज को 31 मार्च 2015 में समाप्त तिमाही के दौरान 1,683 करोड रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 3.6 प्रतिशत अधिक है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. इससे पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को […]

नयी दिल्ली : सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज को 31 मार्च 2015 में समाप्त तिमाही के दौरान 1,683 करोड रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 3.6 प्रतिशत अधिक है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. इससे पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 1,624 करोड रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

उल्लेखनीय है कि कंपनी जुलाई से जून तक के वित्तीय वर्ष का अनुशरण करती है. आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय भी 11 प्रतिशत बढकर 9,267 करोड रुपये पर पहुंच गयी, जो इससे पिछले साल की इसी तिमाही में 8,349 करोड रुपये थी.डालर के लिहाज से कंपनी का मुनाफा 2.3 प्रतिशत बढकर 27 करोड डालर हो गया जबकि आय, 2014-15 की तीसरी तिमाही के दौरान पिछली वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 9.5 प्रतिशत बढकर 1.49 अरब डालर हो गई.

एचसीएल टेक्नोलाजीज के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अनंत गुप्ता ने कहा ‘एचसीएल हर क्षेत्र में वृद्धि दर्ज कर है.’ कंपनी ने चार रुपये प्रति शेयर के लाभांश की भी घोषणा की. मार्च 2015 में समाप्त तिमाही के अंत तक एचसीएल टेक्नोलाजीज के कुल कर्मचारियों की संख्या बढकर 1,04,184 हो गई. एचसीएल ने इस तिमाही के दौरान 14 सौदे किए जिनका कुल अनुबंध मूल्य एक अरब डालर से अधिक है. कंपनी के पास 31 मार्च 2015 के अंत तक 838 करोड रुपये के बराबर नकदी और नकदी तुल्य संपत्ति थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें