लखनउ : उत्तर प्रदेश पर विभिन्न वित्तीय संस्थानों से लिया गया 2.65 लाख करोड रुपये के कर्ज का बोझ है. प्रदेश के डेयरी विकास मंत्री राम मूर्ति वर्मा ने आज राज्य विधानसभा में बताया, ‘राज्य पर केंद्र और विभिन्न वित्तीय संस्थानों द्वारा दिया गया 2,95,770 करोड रुपये का कर्ज है.
इन ऋणों पर ब्याज के भुगतान के लिए राज्य ने 18,636 करोड रुपये का बंदोबस्त किया है.’ वर्मा भाजपा के सुरेश कुमार खन्ना द्वारा पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से जवाब दे रहे थे. वित्त विभाग अखिलेश के ही पास है. उन्होंने कहा कि नियमों के मुताबिक राज्य अपने सकल घरेलू उत्पाद (जीडपी) का तीन प्रतिशत तक कर्ज ले सकता है और उत्तर प्रदेश ने इस सीमा के भीतर ही कर्ज लिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.