21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजाज ऑटो की मोटरसाइकिलों की बिक्री 21 प्रतिशत घटी

नयी दिल्ली : बजाज ऑटो के मोटरसाइकिलों की बिक्री फरवरी 2015 में 21 प्रतिशत घटकर 2,16,077 इकाई रही.कंपनी ने पिछले साल के इसी माह में 2,73,323 इकाइयों की बिक्री की थी.दोपहिया वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी, बजाज आटो ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि कंपनी का निर्यात इस महीने 20 प्रतिशत घटकर 1,13,909 इकाई […]

नयी दिल्ली : बजाज ऑटो के मोटरसाइकिलों की बिक्री फरवरी 2015 में 21 प्रतिशत घटकर 2,16,077 इकाई रही.कंपनी ने पिछले साल के इसी माह में 2,73,323 इकाइयों की बिक्री की थी.दोपहिया वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी, बजाज आटो ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि कंपनी का निर्यात इस महीने 20 प्रतिशत घटकर 1,13,909 इकाई हो गया जो पिछले साल के इसी माह के दौरान 1,42,009 इकाई था.
वाणिज्यिक वाहन खंड में बाजाज ऑटो की बिक्री 32 प्रतिशत घटकर 27,242 इकाई रह गई जो जनवरी 2014 में 39,971 इकाई थी.बजाज ऑटो ने कहा कि कंपनी की कुल वाहन बिक्री पिछले महीने 22 प्रतिशत घटकर 2,43,319 इकाई रह गई जो पिछले साल के इसी माह के दौरान 3,13,294 इकाई थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें