19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गूगल करेगा ”गूगल साइंस फेयर 2015” का आयोजन , विजेता को 50 हजार डॉलर का नकद पुरस्‍कार

दुनिया की सबसे बड़ी सर्च कंपनी गूगल ने अच्छे वैज्ञानिकों को ढ़ूंढने और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कार्य करने के लिए नये युवा वैज्ञानिको की खोज शुरु कर दी हैं. मौजूदा समस्‍याओं को वैज्ञानिक तरीके से सुलझाने के लिए साथ ही युवाओं को प्रोत्‍साहन देने के लिए गूगल ने ‘गूगल साइंस फेयर 2015’ के लिए आवेदन […]

दुनिया की सबसे बड़ी सर्च कंपनी गूगल ने अच्छे वैज्ञानिकों को ढ़ूंढने और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कार्य करने के लिए नये युवा वैज्ञानिको की खोज शुरु कर दी हैं. मौजूदा समस्‍याओं को वैज्ञानिक तरीके से सुलझाने के लिए साथ ही युवाओं को प्रोत्‍साहन देने के लिए गूगल ने ‘गूगल साइंस फेयर 2015’ के लिए आवेदन मांगे हैं. यह एक विज्ञान प्रतियोगिता हैं जिसमें 13 से 18 सोल की उम्र के छात्र विज्ञान से जुड़े अपने प्रोजेक्‍ट जमा कर सकते हैं. वहीं सर्वश्रेष्‍ठ विजेता को गूगल की ओर से 50 हजार डॉलर का नकद पुरस्‍कार दिया जायेगा.

इस प्रतियोगिता में इस नकद पुरस्‍कार के अलावा और कई पुरस्‍कार भी दिये जायेंगे. वहीं फाइनल में चुने गये 20 फाइनलिस्ट को सितंबर में गूगल के कैलिफोर्निया स्थित मुख्यालय माउंटेन व्यू की यात्रा और अंतिम विजेता के चयन समारोह में शिरकत का अवसर मिलेगा. वहीं गूगल द्वारा नेशनल जियोग्राफिक चैनल, वर्जिन गैलेक्टिक, साइंटिफिक अमेरिकन और लेगो एजुकेशन आदि की साक्षेदारी से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

गूगल द्वारा इस प्रतियोगिता के लिए वेबसाइट www.googlesciencefair.com बनाई गई है. जिसपर इस प्रतियोगिता से जुड़ी कई जानकारियां दी गई है. आपको बता दें कि आवेदन के इच्छुक छात्र अकेले भी आवेदन कर सकते हैं और एक टीम के रूप में भी. आवेदन करने के लिए उनके पास गूगल का अकाउंट होना चाहिए. इस प्रोजेक्ट को जमा कराने की अंतिम तिथि 18 मई 2015 है.

आवेदनकर्मी www.googlesciencefair.com पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं. पंजीकरण के बाद वे अपने प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं. वहीं बनाये गये प्रोजेक्ट को यूट्यूब पर दो मिनट के वीडियो या गूगल स्लाइड्स के रूप में जमा कराया जा सकता है. इस प्रोजेक्ट को जमा कराने से पहले आवेदकों को अपने माता-पिता की स्वीकृति वेबसाइट पर दर्ज करना अनिवार्य होगा. वहीं प्रोजेक्‍ट को कुल पांच वर्गो में बांटा गया है. इसकी जानकारी दी गई वेबसाइट पर मौजूद है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें