11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार के लिए उत्‍साह भरा रहा सप्‍ताह, सेंसेक्‍स 29,000 के पार, निफ्टी 8,805 पर

मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के शानदार तिमाही नतीजों के बीच बैंकिंग सहित दिग्गज कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त लिवाली से शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन तेजी का रूख रहा और बीएसई सेंसेक्स 29,000 अंक के पार पहुंच गया. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स तीन फरवरी के बाद पहली बार आज 29,000 के […]

मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के शानदार तिमाही नतीजों के बीच बैंकिंग सहित दिग्गज कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त लिवाली से शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन तेजी का रूख रहा और बीएसई सेंसेक्स 29,000 अंक के पार पहुंच गया. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स तीन फरवरी के बाद पहली बार आज 29,000 के स्तर से उपर बंद हुआ. सेंसेक्स 289.83 अंक की बढत के साथ 29,094.93 अंक पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान यह 29,154.67 अंक की उंचाई को छू गया था. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 93.95 अंक चढकर 8,805.50 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 8,822.10 अंक तक चढ गया था. ब्रोकरों ने कहा कि बेहतर तिमाही नतीजों के अलावा आगामी बजट सुधारों में तेजी लाने वाला और विकासोन्मुखी रहने एवं हाल के आंकडों से मौद्रिक नीति नरम किए जाने की उम्मीद से बाजार की धारणा मजबूत हुई.

उन्होंने कहा कि यूक्रेन में युद्धविराम की खबर आने से वैश्विक बाजारों का रख सकारात्मक रहा. एसबीआई के तिमाही नतीजे अनुमान से बेहतर रहने से उसका शेयर 7.96 प्रतिशत तक उछल गया. अन्य शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, कोल इंडिया, आईटीसी, मारुति सुजुकी, सन फार्मा आदि में तेजी दर्ज की गई.

दोपहर का हाल

दोपहर के कारोबार में सेंसेक्‍स ने रिकार्ड बढ़त हासिल किया है. 236 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्‍स 29,041 अंक पर पहुंच गया है. वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 8,888 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है. निफ्टी में 77 अंकों की बढ़त दज की जा रही है. इस सप्‍ताह के अंत में यह सेंसेक्‍स की सबसे बड़ी बढ़त है. पूरे कारोबारी सप्‍ताह में सेंसेक्‍स एक बाद भी 29,000 के पार नहीं गया है.

सुबह का हाल

बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स आज कारोबार के तीसरे दिन भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स में 115 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है. कल गुरुवार को भी सेंसेक्‍स में तेजी देखी गयी थी. गुरुवार को सेंसेक्‍स 271 अंकों की बढ़त के साथ 28,805 अंकों पर बंद हुआ था. आज बाजार तेजी के साथ खुला और सेंसेक्‍स 28,920 पर पहुंच गया. विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक बाजारों के सहारे घरेलू बाजार में भी उछाल जारी है.

नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स निफ्टी 39 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी में कल गुरुवार को 86 अंक चढ़कर बंद हुआ था. निफ्टी कल के कारोबार के बाद 8,814 पर बंद हुआ था. आज शुरुआती कारोबार में निफ्टी 8,852 अंकों के आसपास देखा जा सकता है. सेंसेक्‍स और निफ्टी में 0.4 फीसद की तेजी देखी जा रही है. इसके साथ ही मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में लिवाली हावी है और इनके शेयर भी काफी ऊपर की ओर जा रहा है.

मिडकैप के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 62 अंकों की तेजी देखी जा रही है वहीं स्‍मॉलकैप के शेयरों में 70 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है. बाजार में कैपिटल गुड्स सेक्टर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. पावर शेयरों में भी 0.30 फीसदी की सुस्ती देखी जा रही है. हैल्थकेयर शेयरों में 1.31 फीसदी की बढ़त है और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 1 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. मेटल शेयरों में 0.82 फीसदी की तेजी है और रियल्टी शेयर 0.75 फीसदी चढ़े हैं. बैंकिंग शेयरों में भी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.

बाजार के दिग्गज शेयरों में ल्यूपिन 4.41 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.47 फीसदी तथा केर्न, हिंडाल्को, सन फार्मा, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एसीसी में भी तेजी देखी जा रही है. गिरने वाले दिग्‍गज शेयरों में बीएचईएल 5.72 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है. ओएनजीसी, गेल, एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स में 1-73-0.64 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें