19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुनाफावसूली से सेंसेक्स 499 अंक टूटा, निफ्टी भी 143 अंक की गिरावट के बाद हुआ बंद

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 29,844.16 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर को छूने के बाद मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से अंत में 498.82 अंक टूटकर 29,182.95 अंक पर आ गया. पिछले तीन सप्ताह में एक दिन में सेंसेक्स की यह सबसे बड़ी गिरावट है, हालांकि, सरकार को कोल इंडिया के शेयरों की बिक्री […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 29,844.16 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर को छूने के बाद मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से अंत में 498.82 अंक टूटकर 29,182.95 अंक पर आ गया.
पिछले तीन सप्ताह में एक दिन में सेंसेक्स की यह सबसे बड़ी गिरावट है, हालांकि, सरकार को कोल इंडिया के शेयरों की बिक्री का बड़ा कार्यक्रम आज सफल रहा.
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 143.45 अंक या 1.60 प्रतिशत के नुकसान से 8,808.90 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान इसने अपना सर्वकालिक उच्च स्तर 8,996.60 अंक भी छुआ.
रेलिगेयर सिक्योरिटीज के अध्यक्ष (खुदरा वितरण) जयंत मांगलिक ने कहा, घरेलू बाजारों में आज जोरदार गिरावट आई. नकारात्मक वैश्विक संकेतों व मुनाफावसूली से बाजार टूटा. विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में बैंकिंग में सबसे अधिक नुकसान रहा. यह तीन प्रतिशत टूट गया. इसके बाद टिकाऊ उपभोक्ता सामान, वाहन, पूंजीगत सामान, धातु व तेल एवं गैस खंड में भी गिरावट आई.
देश के निजी क्षेत्र के सबसे बडे आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर में समाप्त तिमाही में 13.68 प्रतिशत बढकर 3,265.32 करोड रुपये पर पहुंच गया. ब्रोकरों ने कहा कि संपत्ति की गुणवत्ता को लेकर चिंता की वजह से बैंक के शेयर में करीब पांच प्रतिशत की गिरावट आई.
इस बीच, सबसे बडे विनिवेश के तहत सरकार ने कोल इंडिया में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री को आज सफलतापूर्वक पूरा किया. इस शेयर बिक्री से सरकार को 22,600 करोड रुपये मिले हैं. कोल इंडिया की शेयर बिक्री को 1.05 गुना अभिदान मिला.
बाजार का सुबह का हाल
आज के शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में तेजी देखने को मिली. दोनों प्रमुख शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले सेंसेक्‍स जहां 140 अंक की मजबूती के साथ 29,821.88 अंक पर दिखा वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी आज 9,000 अंक के ऐतिहासिक आंकड़े की ओर तेजी से बढ़ता दिखा. निफ्टी आज 44.20 अंक की मजबूती के साथ 8,996.55 अंक के उच्‍चतम स्‍तर पर खुला.
बाजार खुलने के कुछ ही समय बाद दोनोंप्रमुख बाजारों में गिरावट देखी जा रही है.फिलहालसुबह के 9: 45 बजे बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का 30 प्रमुख शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्‍स 79.03 अंक यानी 0.27 फीसदी की कमी के साथ 29,602.74 अंक पर कारोबार कर रहा है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्‍सचेंज का 50 प्रमुख शेयरों वाले संवेदी सूचकांक निफ्टी में भी बाजारखुलनेके कुछ समय बाद से ही गिरावट दर्ज की गयी है. फिलहाल निफ्टी 22.90अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 8,929.45 अंक पर व्‍यापार कर रहा है.
बीएसइ के मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयर भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. मिडकैप और स्मॉल कैप में 0.48फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. आज के काराबार में सबसे ज्‍यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में एचसीएलटेक, डीएलएफ, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी और हीरो मोटोकॉर्प हैं ये क्रमश: 7.17 से 1.58 फीसदी की मजबूती के साथ व्यापार कर रहे हैं.
वहीं कोल इंडिया, भरती एयरटेल, डॉ रेड्डी, एसएसएलटी और अंबूजा सीमेंट के शेयरों में इस वक्‍त सर्वाधिक 3.17 फीसदी से 1.35 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें