14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

272 अंक चढ़कर सेंसेक्‍स बंद, निफ्टी 8,835 अंक पर

मुंबई: यूरोप में नकदी का प्रवाह बढाने के केंद्रीय बैंक (ईसीबी) के निर्णय की कल की घोषणा के बाद आज स्थानीय शेयर बाजारों में जोरदार लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कारोबार के दौरान 29,408 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया. नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी पहली बार 8,800 अंक […]

मुंबई: यूरोप में नकदी का प्रवाह बढाने के केंद्रीय बैंक (ईसीबी) के निर्णय की कल की घोषणा के बाद आज स्थानीय शेयर बाजारों में जोरदार लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कारोबार के दौरान 29,408 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया.
नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी पहली बार 8,800 अंक का स्तर पार किया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अंत में कल की तुलना में 272.82 अंक या 0.94 प्रतिशत सुधर कर 29,278.84 अंक के नये रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ. विभिन्न खंडों में सतत लिवाली से सेंसेक्स ने पिछले आठ माह की सबसे अधिक साप्ताहिक बढत भी दर्ज की.
सेंसेक्स में आज लगातार सातवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा. पिछले सात सत्रों में सेंसेक्स 1,932.02 अंक की बढत दर्ज कर चुका है. निफ्टी ने भी आज पहली बार 8,800 अंक का स्तर पार किया और एक समय यह 8,866.40 अंक के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद अंत में 74.20 अंक या 0.85 प्रतिशत की बढत के साथ 8,835.60 अंक के नये रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले निफ्टी कल 8,774.15 अंक के उच्च स्तर तक जाने के बाद अंत में 8,761.40 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ था.
यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने सितंबर 2016 तक प्रति माह 60 अरब यूरो (लगभग 70 अरब डालर) के सरकारी बांड खरीद के कार्यक्रम की घोषणा की है ताकि बैंकों के पास रिण के लिए धन बढा कर आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जा सके. इससे भारत और अन्य उभरते बाजारों में विदेशी निवेश बढने की उम्मीद है.
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा पावर में 6.86 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 3.81 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 3.72 प्रतिशत, सिप्ला में 3.15 प्रतिशत, एलएंडटी में 2.58 प्रतिशत, एमएंडएम में 2.34 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 2.13 प्रतिशत व सेसा स्टरलाइट में 2.01 प्रतिशत की बढत रही. सोमवार को गणतंत्र दिवस के मौके शेयर बाजार बंद रहेंगे.
बाजार का सुबह का हाल:
घरेलू शेयर बाजार पिछले दो दिनों से रिकार्ड स्‍तर को छूता दिख रहा है. सेंसेक्‍स जहां 29 हजार का आंकड़ा पार करके कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी भी शुक्रवार के अपने उच्‍चतम स्‍तर पर दिखा. आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी में 1 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी दर्ज की गयी. इसके साथ ही निफ्टी 8,800 अंक के उपर था.
फिलहाल सुबह के पौने दस बजे के करीब बंबई शेयर बाजार का प्रमुख 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्‍स 366 अंक यानी 1.26 फीसदी की बढ़त के साथ 29,372 अंक पर व्‍यापार कर रहा है. दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍चेंज का 50 प्रमुख शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 93.80 अंक या 1.07फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8,855 अंक पर है.
मिडकैप और स्‍मॉल कैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है. ये 0.32 और 0.25 फीसदी की तेजी पर हैं. बीएसई के लगभग सभी इंडेक्स आज हरे निशान पर हैं. बाजार में कारोबार के इस दौरान फिलहाल एचडीएफसी, टाटामोटर्स, एलटी, डीएलएफ और एसबीआइ के शेयरों में 3.78 से 2.74 फीसदी की मजबूती देखने को मि‍ल रही है.
वहीं गेल, एचसीएलटेक, अंबूजासीमेंट, पावरग्रिड और ओनजीसी के शेंयरों में 0.79 से 0.10 फीसदी की कमी दर्ज की गयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें