11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में आया उफान, सेंसेक्स हुआ 28750 के पार तो निफ्टी पहुंचा 8695 पर

मुंबई : पिछले दिनों आई बेतहाशा गिरावट के दौर से देश का शेयर बाजार अब उबरता नजर आ रहा है.शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला आज लगातार चौथे कारोबारी सत्र में जारी रहा तथा बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 523 अंक की बढत के साथ 28,784.67 अंक के नए शिखर पर पहुंच गया. नेशनल स्टाक […]

मुंबई : पिछले दिनों आई बेतहाशा गिरावट के दौर से देश का शेयर बाजार अब उबरता नजर आ रहा है.शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला आज लगातार चौथे कारोबारी सत्र में जारी रहा तथा बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 523 अंक की बढत के साथ 28,784.67 अंक के नए शिखर पर पहुंच गया. नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी पहली बार 8,700 अंक के आंकड़े को पार किया. धातु व बैंकिंग शेयरों में अच्छा लाभ दर्ज हुआ.
आज के कारोबार का पूरा हाल
बीएसई और एनएसई दोनों शेयर बाजारों में कारोबार में जबरदस्त तेजी देखी गयी, जिसकी बदौलत बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 522.66 अंक उछलकर 28,784.67 अंक की नई उंचाई पर बंद हुआ तो दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 144.90 अंक बढकर 8,695.60 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ है.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सकारात्मक रुख के साथ खुलने के बाद अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 28,829.29 अंक तक गया. इससे पहले 28 नवंबर को सेंसेक्स ने 28,822.37 अंक के उच्च स्तर को छुआ था. हालांकि, बाद में मुनाफावसूली से यह कुछ नीचे आया और अंत में 522.66 अंक या 1.85 प्रतिशत की बढत के साथ नए उच्च स्तर 28,784.67 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले 28 नवंबर को सेंसेक्स 28,693.99 अंक के उच्च स्तर पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स चार दिन में 1,438 अंक का लाभ दर्ज कर चुका है. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 8,700 अंक के स्तर को पार कर 8,707.90 अंक तक गया. चार दिसंबर को निफ्टी ने 8,626.95 अंक का शीर्ष स्तर छुआ था. अंत में निफ्टी 144.90 अंक या 1.69 प्रतिशत की बढत के साथ 8,695.60 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले 28 नवंबर को निफ्टी ने 8,588.25 अंक का रिकार्ड बनाया था.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 लाभ में बंद हुए. एचडीएफसी लि. का शेयर 5.84 प्रतिशत, सेसा स्टरलाइट 5.36 प्रतिशत, टाटा स्टील 4.50 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 4.33 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 3.78 प्रतिशत, आईटीसी लि. 3.57 प्रतिशत, हिंडाल्को 3 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्टरीज 2.42 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.76 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.70 प्रतिशत व एसबीआई 1.58 प्रतिशत के लाभ के साथ बंद हुए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें