7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर समीक्षा : इन्फोसिस के नतीजों पर रहेगी निवेशकों की निगाह

नयी दिल्ली : नये साल की अच्छी शुरुआत के बाद आगामी सप्ताह शेयर बाजार के अपने लाभ को और मजबूत करने की उम्मीद है. शेयर बाजार विशेषज्ञों ने यह राय जाहिर की है. विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशक कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजों को देखकर आगे की चाल तय करेंगे. इसकी शुरुआत शुक्रवार […]

नयी दिल्ली : नये साल की अच्छी शुरुआत के बाद आगामी सप्ताह शेयर बाजार के अपने लाभ को और मजबूत करने की उम्मीद है. शेयर बाजार विशेषज्ञों ने यह राय जाहिर की है. विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशक कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजों को देखकर आगे की चाल तय करेंगे.

इसकी शुरुआत शुक्रवार से प्रमुख आईटी कंपनी इन्फोसिस के परिणामों की घोषणा से होगी. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही वैश्विक संकेतकों, विदेशी निवेशकों द्वारा किये जाने वाले निवेश, डॉलर के मुकाबले रुपये की घटबढ और कच्चे तेल की कीमतें शेयर बाजार के रुख पर असर डालेंगी.

शेयर बाजार के लिए निकट भविष्य में एक महत्वपूर्ण उत्प्रेरक कंपनियों के तिमाही नतीजे होंगे. रेलिगेयर सिक्योरिटीज लिमिटेड के खुदरा वितरण विभाग के अध्यक्ष जयंत मांगलिक ने कहा, ‘बाजार के लिए यह सप्ताह काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इसकी शुरुआत कंपनियों के तिमाही नतीजों से होने जा रही है.

प्रमुख आईटी कंपनी इन्फोसिस नौ जनवरी को अपने दिसंबर तिमाही के परिणाम की घोषणा करेगी.’ मांगलिक ने कहा कि बाजार का ध्यान एचएसबीसी के सेवा क्षेत्र के पीएमआई आंकडों पर होगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा बैंकों के शेयरों पर भी निवेशकों की निगाह होगी, क्योंकि दो दिन के बैंकिंग सम्मेलन के संपन्न होने के बाद इस क्षेत्र के लिए कुछ सकारात्मक खबरों की उम्मीद है.

इस सम्मेलन में सरकार के साथ साथ भारतीय रिजर्व बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुख भाग लिया. वित्त मंत्री अरूण जेटली ने शनिवार को बैंकों की गैर-निष्पादक आस्तियों (एनपीए) के स्तर को अस्वीकार्य बताया और कहा कि वे सरकारी बैंकों का कामकाज व्यावसायिक सोच के साथ चलाने के लिए और स्वायत्तता प्रदान करेंगे.

बोनान्जा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा कि उन्हें मध्यावधि में निफ्टी के 8,100-8,550 के स्तर के दायरे में रहने की उम्मीद है. पिछले सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 646.12 अंकों की तेजी के साथ 27,887.90 अंक पर बंद हुआ जो चार सप्ताह का उच्चतम स्तर है. इसी प्रकार 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी 194.75 अंक की तेजी दर्शाता 8,395.45 अंक पर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें