13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

380 अंक उछलकर चार सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी में भी 111 अंकों की बढ़ोत्तरी

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में लगातार छठे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स आज 380 अंक की बढत के साथ लगभग चार सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया. उत्साहजनक दिसंबर के विनिर्माण आंकडों तथा बैंकिंग शेयरों में लाभ से सेंसेक्स में तेजी आई. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में लगातार छठे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स आज 380 अंक की बढत के साथ लगभग चार सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया. उत्साहजनक दिसंबर के विनिर्माण आंकडों तथा बैंकिंग शेयरों में लाभ से सेंसेक्स में तेजी आई. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 111.45 अंक या 1.35 प्रतिशत की बढत के साथ 8,395.45 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह एक समय 8,400 अंक से ऊपर पहुंच गया था.
पुणे में दो दिन का ज्ञान संगम चल रहा है. इसमें वरिष्ठ बैंकर, बीमा अधिकारी, वित्तीय क्षेत्र के नियामक व वित्त मंत्रलय के अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. इस बैठक में विलय एवं अधिग्रहण के मुद्दे के अलावा बैंकों की गैर निष्पादित आस्तियों पर विचार-विमर्श होना है.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 27,521.28 अंक पर मजबूत खुलने के बाद 27,937.47 अंक के उच्च स्तर तक गया. अंत में यह 380.36 अंक या 1.38 फीसद की बढत के साथ 27,887.90 अंक पर पहुंच गया. यह चार सप्ताह में इसका उच्च स्तर है. पिछले छह सत्रों में सेंसेक्स 679.29 अंक की बढत दर्ज कर चुका है. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 646 अंक का लाभ दर्ज हुआ.
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 111.45 अंक या 1.35 फीसद की बढत के साथ 8,395.45 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 8,400 अंक के स्तर को पार कर 8,410.60 अंक पर पहुंचा था.
दोपहर का हाल
भारतीय शेयर बाजार के लिए आज न्‍यू इयर सेलिब्रेसन का माहौल है. बीएसई-30 का मुख्‍य इंडेक्‍स सेंसेक्‍स में आज नये साल के दूसरे दिन दोपहर के कारोबार में लगभग 383 अंक की तेजी देखी जा रही है. वहीं एनएसई-50 का निफ्टी लगभग 113 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. बैंकिंग सेक्‍टर के शेयरों में जबरदस्‍त उछाल के कारण शेयरों में बढ़त का सिलसिला जारी है.
विशेषज्ञों का अनुमान है कि बैंकिंग सेक्‍टर के दिग्‍गजों का पुणे में आयोजित बैठक ‘ज्ञान संगम’ के शुरू होने से कुछ ही समय पूर्व से शेयरों के बढ़त देखी जा रही है. दो दिवसीय बैठक ज्ञान संगम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्‍त मंत्री अरूण जेटली, वित्‍त राज्‍य मंत्री जयंत सिन्‍हा, आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन आदि शामिल हो रहे हैं. नरेंद्र मोदी कल समापन समारोह के मुख्‍य अतिथि होंगे, वहीं बाकी लोग आज और कल दोनों दिन बैठम में भाग लेंगे.
सेंसेक्‍स और निफ्टी केअलावामिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी भारी बढ़त देखी जा रही है. मिडकैप के शेयर 148 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कररहे हैंतो स्‍मॉलकैप के शेयरों में 143 अंकों की बढ़त दर्ज की जा रही है. गौरतलब है कि कल गुरुवार को साल के पहले दिन शेयर बाजार में सुस्‍त कारोबार देखने को मिला.
सुबह का हाल
नये साल के दूसरे दिन बजार में सुधार दिखा है. भारतीय शेयर बाजारों में सेंसेक्‍स आज 200 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है वहीं निफ्टी में भी उछाल देखने को मिल रहा है. निफ्टी भी 8,300 अंक के उपर नजर आ रहा है.
सुबह के पौने दस बजे के आसपास बीएसइ के 30प्रमुखशेयरों वाला इंडेक्‍स सेंसेक्‍स 215.58 यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 27,723 अंक पर कारोबार कर र‍हा है. वहीं एनएसइ का 50 शेयरों वाले प्रमुख सूचकांक निफ्टी में 8,350.25 अंक के साथ 66.25 अंकों या 0.80 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.
वहीं बीएसइ के मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयरों में भी वृद्धि देखने को मिल रही है. मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयर इस वक्‍त 0.74 और 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ व्‍यापार कर रहे हैं. मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में इस वक्‍त एसआरएफ, जीपीपीएल, बेयर्स कोर्प, कोक्‍स एंड किंग, जिदल स्टील, भेल, एचडीएफसी, ओंएनजीसी और एनटीपीसी हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें