17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गूगल लाया है बगैर स्टीयरिंग व्हील और ब्रेक वाली सेल्फ ड्राइविंग कार

सन फ्रांसिस्को : गूगल ने घोषणा की है उसकी खुद चलने वाली कार का माडल सड़क पर परीक्षण के लिए तैयार है.इंटरनेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी की खुद चलने वाली (सेल्फ ड्राइविंग) कार के दल ने गूगल प्लस सोशल नेटवर्क पर डाले संदेश में कहा कि हम अपनी छुट्टियां परीक्षण में गुजारेंगे और हमें उम्मीद […]

सन फ्रांसिस्को : गूगल ने घोषणा की है उसकी खुद चलने वाली कार का माडल सड़क पर परीक्षण के लिए तैयार है.इंटरनेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी की खुद चलने वाली (सेल्फ ड्राइविंग) कार के दल ने गूगल प्लस सोशल नेटवर्क पर डाले संदेश में कहा कि हम अपनी छुट्टियां परीक्षण में गुजारेंगे और हमें उम्मीद है कि नए साल में आपसे उत्तरी कैलिफोर्निया की सड़कों पर मुलाकात होगी.

यह माडल उस अवधारणा पर विकसित हुआ है जिसका खुलासा कैलिफोर्निया की इस कंपनी, गूगल ने मई में किया था. कंपनी ने कहा था कि वह बिना स्टीयरिंग व्हील के खुद चलने वाली कार बनाएगी.

So this is cool: Introducing the first real build of our self-driving car prototype → http://t.co/yn86oyre8W pic.twitter.com/xONFdYntUY

— Google (@google) December 22, 2014

गूगल के क्रिस उर्मसन ने मई में एक ब्लाग में कहा था कि इन कारों में स्टीयरिंग व्हील, ऐक्सेलरेटर, पेडल या ब्रेक पेडल नहीं होगा. क्योंकि उन्हें इसकी जरुरत नहीं है. हमारा साफ्टवेयर और सेंसर सारे काम करेगा. कल इस कार की तकनीकी विशेषताओं का खुलासा नहीं किया गया.
गूगल ने इस साल कहा था कि इस बैटरी से चलने वाली कार की अधिकतम गति सीमा 25 मील (40 किलोमीटर) प्रति घंटा होगी और इन्हें आम उपयोग के लिए बनाया जाए न कि लग्जरी कार के तौर पर.कल के ब्लाग में एक सफेद रंग के गोलाकार कीडे की शक्ल का वाहन दिखाया गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें