10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज उतार-चढाव भरे कारोबार में 53 अंक की बढत के साथ बंद हुआ. जीडीपी की वृद्धि दर के कल आने वाले तिमाही आंकड़ों से पहले भेल, हिंडाल्को व इन्फोसिस के शेयरों में बढत से सेंसेक्स में लाभ दर्ज हुआ. इसके अलावा दो दिसंबर को रिजर्व बैंक की द्विमासिक […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज उतार-चढाव भरे कारोबार में 53 अंक की बढत के साथ बंद हुआ. जीडीपी की वृद्धि दर के कल आने वाले तिमाही आंकड़ों से पहले भेल, हिंडाल्को व इन्फोसिस के शेयरों में बढत से सेंसेक्स में लाभ दर्ज हुआ. इसके अलावा दो दिसंबर को रिजर्व बैंक की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा आनी है.

ब्रोकरों ने कहा कि डेरिवेटिव अनुबंधों के मासिक निपटान की वजह से लिवाली गतिविधियों को समर्थन मिला. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 28,397.80 अंक पर उपर खुलने के बाद इस स्तर पर कायम नहीं रह सका और दिन के निचले स्तर 28,307.58 अंक पर आ गया. हालांकि विदेशी कोषों व खुदरा निवेशकों की अंतिम घंटे में लिवाली से बाजार को मदद मिली और अंत में यह 52.72 अंक या 0.19 प्रतिशत के लाभ से 28,438.91 अंक पर बंद हुआ. इसने कारोबार के दौरान 28,498.30 अंक का उच्च स्तर भी छुआ. कल सेंसेक्स 48.14 अंक चढा था.

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी लिवाली-बिकवाली के दौर के बीच अंत में 18.45 अंक या 0.22 प्रतिशत के लाभ से 8,494.20 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह ऊपर 8,506.75 तथा नीचे 8,456.35 अंक तक गया था.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में भेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा पावर, हिंडाल्को, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज आटो, सिप्ला तथा डॉ रेड्डीज लाभ में रहे.

आज के दिन का हाल

सुबह के कारोबार में सेंसेक्‍स 38.45 अंकों की गिरावट के साथ 28,348 अंकों पर कारोबार करता दिखायी दिया.

निफ्टी में गिरावट तो दर्ज नहीं की गयी, लेकिन बढ़त भी एक अंक का ही दिख रहा है. एफएमसीजी शेयरों की पिटाई के बावजूद आईटी और ऑटों शेयरों में अच्‍छी खरीदारी देखने को मिल रही है. इसके अलावे मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी उत्‍साह देखने को मिल रहा है.

इससे पूर्व एशियाई बाजार में मिले जुले रुख के बीच कोषों एवं निवेशकों की ओर से ब्लू-चिप कंपनियों के शेयरों की खरीद बढाये जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 37 अंक मजबूत हो गया. इसके अलावा कारोबारियों की ओर से माह के अंत में डेरिवेटिव सौदों का निबटान किये जाने से भी बाजार धारणा को बल मिला.

बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 कल के उतार चढाव भरे कारोबारी सत्र में 48.14 अंक बढकर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 37.75 अंक अथवा 0.13 फीसद और सुधरकर 28,423.94 अंक पर पहुंच गया था. इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 12.80 अंक अथवा 0.15 फीसद की तेजी के साथ 8,488.55 अंक पर पहुंच गया.

सुबह के कारोबार में बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढाये जाने और डेरिवेटिव खंड में सौदों के निबटान से बाजार की धारणा मजबूतहुई.

मिडकैक के शेयर 28 अंक चढ़कर 10,158 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है. वहीं स्‍मॉलकैप 52 अंकों की बढ़त के साथ 11,232 पर कारोबार कर रहा है. बाजार में कारोबार के इस दौरान आईटीसी, भारती एयरटेल, जी एंटरटेनमेंट, डीएलएफ, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो और ओएनजीसी जैसे दिग्गज शेयरों में 1.4-0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है.

हालांकि एसीसी, बीएचईएल, एशियन पेंट्स, जेएसपीएल, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, गेल, टाटा पावर और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे दिग्गज शेयरों में 1.1-0.75 फीसदी की मजबूती आयी है. मिडकैप शेयरों में गुजरात स्टेट पेट्रो, 3एम इंडिया, वक्रांगी, जेट एयरवेज और मोनसैंटो इंडिया सबसे ज्यादा 4.2-2.5 फीसदी तक उछले हैं.

स्मॉलकैप शेयरों में फोसेको इंडिया, एसई इन्वेस्टेमेंट, फोर्ब्स गोकक, टेक्समैको इंफ्रा और सिकाल लॉजिस्टिक्स सबसे ज्यादा 8.25-5 फीसदी तक चढ़े हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें