14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर मार्केट : विस चुनावों के नतीजे तय करेंगे बाजार की दिशा

नयी दिल्‍ली : महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों पर रूझान आने शुरू हो गये हैं. हरियाण में तो भाजपा ने खाता भी खोल लिया है. इनसब के बीच विश्‍लेषकों ने कहा कि दोनों राज्‍यों के चुनावी नतीजे बाजार की दिशा तय करेंगे. इतना ही नहीं दूसरी तिमाही में प्रमुख कंपनियों के नफा-नुकसान भी बाजार को […]

नयी दिल्‍ली : महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों पर रूझान आने शुरू हो गये हैं. हरियाण में तो भाजपा ने खाता भी खोल लिया है. इनसब के बीच विश्‍लेषकों ने कहा कि दोनों राज्‍यों के चुनावी नतीजे बाजार की दिशा तय करेंगे. इतना ही नहीं दूसरी तिमाही में प्रमुख कंपनियों के नफा-नुकसान भी बाजार को प्रभावित कर सकते हैं.

एक्जिट पोल में भविष्यवाणी की गयी है कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा को बहुमत मिल सकता है. लेकिन रूझानों से लगता है कि हरियाणा में तो भाजपा के महुमत की सरकार बन जायेगी, लेकिन महाराष्‍ट्र में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी भाजपा को सरकार बनाने के लिए समर्थन की आवश्‍यकता होगी.

इस सप्‍ताह इन कंपनियों के नतीजे आयेंगे
इस सप्ताह जिन महत्वपूर्ण कंपनियों के नतीजे आने हैं उनमें एचडीएफसी बैंक, केयर्न इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी और विप्रो शामिल हैं. रेलिगेयर सिक्योरिटीज के खुदरा वितरण विभाग के अध्यक्ष जयंत मांगलिक ने कहा, छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह के दौरान कारोबारियों की निगाह कुछ बडी कंपनियों के नतीजों पर होगी जिनमें केयर्न इंडिया, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कोटक बैंक, विप्रो और कुछ अन्य कंपनियां शामिल हैं.
इसके अलावा विदेशी निवेशकों के निवेश का रुख, डॉलर के मुकाबले रुपये का उतार चढाव और कच्चे तेल की कीमतें भी बाजार की दिशा तय करने के लिए महत्वपूर्ण होंगी. इस बीच वैश्विक वृद्धि दर को लेकर चिंता और इबोला वायरस के प्रसार को लेकर आशंका, बाजार धारणा को प्रभावित कर सकती है.
कियान्स एनालिटिक्स के सीईओ और सह संस्थापक अमन चौधरी ने कहा, यूरोपीय ऋण संकट को लेकर ताजा चिंता के बीच भारतीय बाजार में सतर्क कारोबार होने की संभावना है. उम्मीद से बेहतर परिणाम बाजार में तेजी ला सकते हैं जबकि वैश्विक चिंता बाजार की धारणा को मंद कर सकती है.
कच्चे तेल की कीमत के रिकार्ड निम्न स्तर पर जाने और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) का कम होना भारत के लिए सकारात्मक है जिससे शेयरों में तेजी आ सकती है. बीते सप्ताह सेंसेक्स में लगातार चौथी बार साप्ताहिक आधार पर गिरावट आयी. इस दौरान सेंसेक्स 188.85 अंक टूट गया.
वेरासिटी ब्रोकिंग सर्विसेज के शोध प्रमुख जिग्नेश चौधरी ने कहा, बाजार दो राज्यों के विधानसभा चुनावों से संकेत लेगा. एक्जिट पोल के मुताबिक सभी दलों में भाजपा भारी पड रही है तथा वह हरियाणा और महाराष्ट्र में सरकार बना सकती है. इससे सुधारों के लिए सकारात्मक माना जा रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें