10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बंद: सेंसेक्‍स नये रिकार्ड पर, निफ्टी में गिरावट

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और नेशनल स्टाक एक्‍सचेंज का निफ्टी आज नई उंचाई पर पहुंचे, लेकिन कोयला ब्लाक आवंटन पर उच्चतम न्यायालय के फैसले से कारोबार के अंतिम चरण में बाजार को झटका लगा. हालांकि, इसके बावजूद सेंसेक्स 17 अंक की बढत के साथ नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी गिरावट […]

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और नेशनल स्टाक एक्‍सचेंज का निफ्टी आज नई उंचाई पर पहुंचे, लेकिन कोयला ब्लाक आवंटन पर उच्चतम न्यायालय के फैसले से कारोबार के अंतिम चरण में बाजार को झटका लगा. हालांकि, इसके बावजूद सेंसेक्स 17 अंक की बढत के साथ नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ.

पिछले दो सत्र में 105 अंक की बढत दर्ज करने वाला 30 शेयरों का सेंसेक्स कारोबार के दौरान अपने दिन के रिकार्ड स्तर 26,630.74 अंक पर पहुंच गया. इससे पहले 19 अगस्त को सेंसेक्स ने 26,530.67 अंक का रिकार्ड स्तर छुआ था. हालांकि, कारोबार के अंतिम घंटे में व्यापक आधार पर बिकवाली शुरु होने से सेंसेक्‍स का लाभ सिमट गया और अंत में यह 17.47 अंक या 0.07 प्रतिशत की बढत के साथ 26,437.02 अंक के नए रिकार्ड पर बंद हुआ. इससे पहले 19 अगस्त को सेंसेक्स ने 26,420.67 अंक का रिकार्ड बनाया था.

वहीं निफ्टी मजबूत रूख से खुलने के बाद अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 7,968.25 अंक पर पहुंचा. इससे पहले 22 अगस्त को निफ्टी ने 7,926.05 अंक का स्तर छुआ था. हालांकि बाद में बिकवाली का दौर चलने से अंत में निफ्टी 6.90 अंक या 0.09 प्रतिशत के नुकसान से 7,906.30 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में हिंडाल्को के शेयर में सबसे ज्यादा 9.56 प्रतिशत का नुकसान हुआ. इनके अलावा टाटा स्टील, टाटा पावर, आईसीआईसीआई बैंक, गेल, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्टरीज, एसबीआई और टाटा मोटर्स के शेयर भी नुकसान में रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें