वाशिंगटन : फेसबुक को अपनी वैश्विक डिजिटल मुद्रा लिब्रा को इसमें सामने आने वाले संभावित जोखिमों से निपटने के लिए उचित नियमन तय होने तक पेश नहीं करना चाहिए. समूह-7 (जी-7) ने यह बात कही. वहीं, फ्रांस के आर्थिक मंत्री ब्रुनो ली मायर ने चेताया कि लिब्रा जैसी मुद्राओं से देशों का अपनी मुद्रा की विनिमय दरों से नियंत्रण हटने की आशंका है. ली मायर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह लोकतंत्र का मामला है. एक सामान्य आर्थिक सवाल नहीं है. उन्होंने कहा कि फेसबुक की मुद्रा की सोशल नेटवर्क के सदस्यों की बड़ी संख्या को देखते हुए तत्काल वैश्विक पहुंच होगी.
ली मायर ने समूह सात के देशों का बयान जारी करते हुए कहा कि कोई भी वैश्विक आभासी मुद्रा परियोजना का परिचालन तब तक शुरू नहीं होना चाहिए, जब तक कि कानूनी, नियामकीय और निगरानी तथा जोखिम से निपटने के पर्याप्त उपाय नहीं किये गये हों. इनमें मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण जैसे मुद्दे भी शामिल हैं. बिटकॉइन जैसी क्रिप्टो करेंसी के लिए किसी तरह का आरक्षित परिसंपत्तियों का समर्थन नहीं होता है, लेकिन लिब्रा में इसकी व्यवस्था होगी. केंद्रीय बैंकरों और वित्तीय नियामकों की ओर से लिब्रा को लेकर लगातार चेतावनी जारी की जा रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.